Orient भारत में अपना पहला क्लाउट कूलिंग फैन (Orient AC Fan) लॉन्च कर चुके है। और इन्होंने इसकी कीमत मात्र 15,999 रुपये (Indian Rupees) रखी है। पर आप इसे कम कीमत में भी प्राप्त कर सकते हैं। और इसके लिए आपको इसे अमेजन की साइट से ऑर्डर करना होगा। इस पंखे में कई सारी ऐसी खूबियां हैं जो इसे बाकियों से अलग बनाती हैं। सबसे पहले बात की जाए तो इसमें एक क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी है जो इस पंखे की सबसे बड़ी खूबी है।
इस तकनीक की मदद से आपके कमरे का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है। Orient कंपनी ने अपने इस पंखे Cloud 3 पर काफी काम किया है। और यही कारण है कि उन्होंने इस पंखे को भारतीय की सहूलियत के हिसाब से ही तैयार किया है। और इस पंखे को बिल्कुल एक भारतीय घर के डिजाइन की तरह ही बनाया गया है। और यही कारण है कि ये सभी भारतीय घरों के इंटीरियर के साथ बिल्कुल अच्छे से मिल जाता है।
और इसके साथ ही साथ इस फैन में कुछ पैनल्स भी प्रदान किए गए हैं जिनमें से क्लाउड्स निकलते हैं। और तो और इस पंखे में 4 से 5 लीटर के वॉटर टैंक भी प्रदान किए गए है। और ये वाटर टैंकर पूरे 8 घंटें तक टिकने की क्षमता रखते है। और इन वॉटर टैंक में से जो भी क्लाउड निकलते हैं उनके आगे अगर आप अपना हाथ रखते हैं। तब भी आपके हाथों पर किसी भी प्रकार का कोई मॉइश्चर नहीं आएगा।
इस पंखे में एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर भी तैयार किया गया है। और इस इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर का काम ये है कि ये पानी को क्लाउड में बदल देता है जिसकी मदद से हवा काफी जल्दी ठंडी हो जाती है। और जिसके बाद पंखे के ब्लेड की मदद से हवा को पूरे के पूरे कमरे में फैला दिया जाता है। और इस पंखे में और कई सारे अनोखे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। जैसे कि साइलेंट ऑपरेशन, ब्रीज मोड, और साथ ही साथ रिमोट कंट्रोल भी उपलब्ध है।