आपका व्हाट्सएप हो सकता है हैक, अगर आपने कर दी ये छोटी सी लापरवाही। आज हम आपको उसके बारे में ही बताने जा रहे हैं की कैसे आप इस छोटी सी गलती से बच सकते हैं और खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। तो आइए चलिए देखते हैं क्या है ये पूरी जानकारी।
दर असल आज कल के हैकर्स ने आपके फोन को हैक करने का एक नया उपाय निकाला है जिसके अनुसार अगर आप अपने फोन में किसी अनजान फोटो को डाउनलोड करते हैं तो इसमें वायरस हो सकता है जो इस फोटो को डाउनलोड करते ही आपके फोन में आ जाएगा।
और उसके बाद आपके फोन का एक्सेस उस हैकर के पास हो जाएगा। और अगर आपने गलती से फोटो डाउनलोड की सेटिंग को ऑटो पर कर रखा है अगर आपको किसी हैकर ने ऐसा कोई मैसेज भेजा तो फिर तो ना चाहते हुए भी ये फोटो डाउनलोड हो जाएगी और आपके फ़ोन का वही के वही सत्यानाश हो जाएगा और अब आप साइबर हैकिंग के शिखर हो जाएंगे।
तो ऐसे में आखिर अब आप खुद को बचाने और अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए क्या कर सकते हैं? तो इसके लिए एक काम जो आप कर सकते हैं वो ये है कि आप इस ऑटोमैटिक फोटो डाउनलोड करने वाली सेटिंग को अपने फोन में ऑफ कर के ही रखें और अगर कभी भी आपको कोई अंजान आदमी किसी भी तरह का मैसेज करे तो उसे खोलने से पहले पूरी तरह से उस मैसेज की जांच परख कर लें।