सोशल मीडिया पर एक मनमोहक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर भगवान श्री राम की है. प्रभु श्री राम की यह तस्वीर AI यानी Artificial intelligence द्वारा बनाई गई है. तस्वीर में कैप्शन दिया जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे. ये दो तस्वीरें हैं एक तस्वीर में श्री राम मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि एक तस्वीर सादी है. इन दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
बीजेपी नेता अरुण यादव ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये विवरणों के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी की AI साफ्टवेयर में डाल कर निकाली गई जनरेटेड फोटो. जब वो 21 वर्ष के थे, श्रीराम ऐसे दिखते थे.’
वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये विवरणों के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी की AI साफ्टवेयर में डाल कर निकाली गई जनरेटेड फोटो।
जब वो 21 वर्ष के थे, श्रीराम ऐसे दिखते थे।। pic.twitter.com/jOQnLLjQQM
— Arun Yadav🇮🇳 (@beingarun28) April 11, 2023
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने जो 2 तस्वीरें श्री राम की शेयर की है उसमें भगवान राम का मनमोहक रूप देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में भगवान राम के चेहरे पर हल्की सी स्माइल दिखाई दे रही है। अब ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इस तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं।
भगवान राम की इस तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ’जैसा सुंदर नाम उतना सुंदर हमारे राम’। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज तक उन्होंने इतना सुंदर और मनमोहक चेहरा नहीं देखा’। हालांकि कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि वाल्मीकि ने रामायण में तो ये जानकारी दी है कि भगवान राम कृष्णवर्ण थे। जबकि, AI ने जो तस्वीर बनाई हैं उनमें श्री राम गोरे रंग के हैं।