हमारा भारत देश वाहनों के लिए काफी बड़ा बाजार है। हमारे भारत देश में बाइक में गाड़ियों का बाजार कितना बड़ा है ये बताने की तो कोई ज़रूरत नहीं है। हमारे देश में बढ़ते गाड़ियों के इस बाजार का एक ही कारण है और वो है हमारे देश के युवा। हमारे देश में सबसे अधिक संख्या में अगर किसी की आबादी है तो वाह हमारे देश के युवा लोगों की है और इसमें भी अधिकतर संख्या लड़कों की है।
और जैसा कि हम सब ये जानते ही है कि लड़कों में जवान लड़कों में गाड़ियों का क्रेज सबसे अधिक होता है। तो जब लड़कों की संख्या जब ज्यादा होगी तो ये बात भी काफी स्वाभाविक है कि गाड़ियों की डिमांड भी देश अधिक ही होगी। हमारे देश में हर कोई इस गाड़ी को खरीदना और चलाना पसंद करता है।
चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा हर एक की ये ही ख्वाहिश होती है की अगर वो बाइक ले तो वह एक गाड़ी का मालिक हो। और इसकी सबसे बड़ी वजह है गाड़ियों की प्रीमियम लुक और चलाने समय आने वाली गजब की फील। और हमारे देश की सरकार ऐसे ही कई कार प्रेमियों के लिए एक गजब की स्कीम ले कर के आ चुकी है।
सरकार जल्द ही एक पॉलिसी ले कर के आ रही है जिसके मुताबिक यदि आपकी गाड़ी 15 वर्ष से अधिक पुरानी है तो उसको आपको स्क्रैप कराना होगा और ऐसा हो जाने के बाद सरकार उसके लिए आपको एक सर्टिफिकेट देगी और इसकी सहायता से आपको एक वर्ष के भीतर नई गाड़ी लेने पर रजिस्ट्रेशन के समय पर टैक्स में 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।