30 रुपये में दौड़ेगी 100 किमी! टाटा नैनो को ‘सोलर कार’ बना दिया इस बंगाल के शख्स ने। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, 30 रुपये में दौड़ेगी 100 किमी! टाटा नैनो को ‘सोलर कार’ बना दिया इस बंगाल के शख्स ने। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। कुछ साल पहले हमारे देश की प्रमुख कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने बाजार में एक कार लॉन्च की थी, जिसका नाम था टाटा नैनो।
और इस गाड़ी से उनको बड़ी उम्मीदें थी की ये गाड़ी भारतीय बाजार में अच्छा करेगी और उनकी कंपनी का नाम और ऊंचा करेगी। और उन्होंने फिर उसे बाजार में बड़ी धूम धाम से उतरा और उस कार से उनको काफी सारी उम्मीद भी थी। उनका उद्देश्य इस कार को लॉन्च करते ही ये था कि इस गाड़ी की मदद से वो भारत के हर एक आदमी को, जो एक मिडल क्लास आदमी है और अपनी चार पहिए वाली गाड़ी पर अपने परिवार के साथ किसी भी मौसम में बड़ी मुश्किल से सफर करता है उसका सफर आसान हो पाए।
और उनको सभी तरह की सुख सुविधा उपलब्ध हो पाए। और इसी उम्मीद के साथ उन्होंने ये गाड़ी बाजार में उतारी, पर ये गाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही और लोगों को ये गाड़ी बिल्कुल भी रास नहीं आई, और लोगों ने इसे तरह तरह के टाइटल दे कर नकार दिया, और जो गाड़ी टाटा की सबसे बड़ी सफलता बनने वाली थी वह एक विफलता बन गई।
पर अब एक बंगाल के आदमी ने कमाल कर दिया है। उसने एक ऐसी गाड़ी बना दिया है जो 30 रुपये में दौड़ेगी 100 किमी। टाटा नैनो को ‘सोलर कार’ बना दिया इस बंगाल के शख्स ने। बांकुड़ा निवासी मनोजित मोंडल ने ये गाड़ी तैयार कर दी है। उन्होंने ही ये सूर्य की ऊर्जा से चलने वाली गाड़ी तैयार कर दी है। और इस सूर्य की ऊर्जा से चलने वाली गाड़ी को बांकुड़ा निवासी मनोजित मोंडल खुद भी चलाते हैं।