अगर आपकी भी बैंक में Fixed Deposit है या फिर आप करवाने की सोच रहे हैं तो आज की ये खुश खबरी आपके लिए ही है। दर असल RBI ने हाल ही में संकेत दिए हैं और अप्रैल में फिर से fd का ब्याज बढ़ने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में मंगलवार को अपना एक मासिक बुलेटिन जारी किया है। और उन्होंने अपने द्वारा जारी किए गए इस मासिक बुलेटिन में कहा है कि। बैंकों के मध्य डिपॉजिट बेस बढ़ाने के नजरिए से एफडी दर में बदलाव होने वाले हैं।
और बैंक एक बार फिर से ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। और तो और एक चीज ये भी ग्राहकों के लिए अच्छी हुई है कि बैंकों के मध्य भी ब्याज दरें बढ़ाने का कंपिटिशन भी काफी बढ़ गया है। जिसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। खबरों के अनुुुसार अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम में महंगाई में कमी देखे जाने के बाद अब जानकारों का कहना है कि। आरबीआई अब आने वाले अप्रैल में 25 बीपीएस यानी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का इजाफा कर सकता है।
और आने वाले समय में यानी अगले महीने, रेपो रेट 6.75% फीसदी तक भी पहुंच सकती है। 0.25 फीसदी की बढ़त के पश्चात ये आंकड़ा 2.75 फीसदी जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उनके मासिक बुलेटिन एक और एहम जानकारी दी है। और बताया है कि एफडी के रिटर्न में भी काफी सुधार देखने को मिला है।
और इसकी वजह से बैंकों में पैसों की जमा भी काफी हद तक बढ़ गई है। और तो और सालाना Year on Year आधार पर एफडी में जमा में भी 13.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। और तो और करेंट और सेविंग अकाउंट में क्रमश: 4.6 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। और ये भी जानकारी दे दी गई है कि मंहगाई बढ़ जाने के कारण से इन्पुट कॉस्ट भी काफी हद तक बढ़ गई है।