मान लीजिए आप अपने किसी विश्वास पात्र को अपना पैसा संभाल कर के रखने के लिए दें। और वही आदमी आपके पैसे को गायब कर दे, तो आपको कैसा लगेगा। आपको भले ही सुन कर के अजीब लग रहा हो, पर यही सच है। और ऐसा हाल ही में हुआ है बिहार के पटना में। जी हां, बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से एक खबर सामने आ रही है जहां ATM में पैसा पहुंचाने वाले ड्राइवर ने ही पैसे (Indian Rupees) की चोरी कर ली।
दिन दहाड़े हो गई डेढ़ करोड़ (1.5 Crore Indian Rupees) की चोरी
ये खबर सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जहां ये बताया जा रहा है कि आलमगंज थाना इलाके के ATM में पैसा डालने के लिए। ATM कैश वैन से ड्राइवर पैसों को ले जा रहा था। और काफी समय बीत जाने के बाद भी वह गाड़ी वहां नहीं पहुंची। तो उसके बाद गाड़ी की खोज बीन की जाने लगी। किसके बाद ये पता चला कि गाड़ी दर असल बीच रास्ते से ही लापता हो गई है। और बाद में वह गाड़ी NMCH के पास लावारिस स्थिति में मिली।
ATM वाली गाड़ी का ड्राइवर ही निकला चोर
गाड़ी मिलने के बाद जब उसके अंदर देखा गया तो वहां से सभी पैसे गायब हो गए थे। और उस गाड़ी का ड्राइवर भी मौके से फरार था। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा है कि वह ड्राइवर ही चोर है। और इतने सारे पैसे एक साथ देख कर के उसकी नीयत बिगड़ गई। और उसने प्लान कर के ये चोरी कर डाली। और सारे पैसे ले कर फरार हो गया। गाड़ी में उसके साथ और लोग भी उस पैसे की सुरक्षा के लिए मौजूद थे। पर वो उन सब को भी चकमा देने में कामयाब हो गया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
गाड़ी में उस ड्राइवर के साथ सुरक्षा के लिए गनमैन सुभाष यादव, दिलीप और सोनू नाम के कर्मी मौजूद थे। और उस ड्राइवर का नाम था सूरज कुमार जिसकी फिलहाल पुलिस तलाश कर रही है। गाड़ी में ड्राइवर के साथ बैठे बाकी लोगों e बताया कि वो लोग एक साथ ही ICICI ATM में गए। और जब वह वहां से बाहर आए तो गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।