जल्द ही हमारा देश (India) रेलवे (Indian Railways) चलन में प्रगति करने वाला है। आपको तो वंदे भारत के बारे में पता ही होगा। एक ऐसी ट्रेन जिसने सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। और आज के समय में ये भारत की प्रमुख ट्रेन है। और जिसने शताब्दी जैसी ट्रेन को भी पीछे छोड़ दिया है। तो आज हम बात कर रहे हैं एक और ट्रेन की।
बुलेट ट्रेन की सेवा जल्द होगी शुरू
हम जिस ट्रेन की बात कर रहे हैं उस ट्रेन का इंतेजार पूरे भारत को बड़ी बेसब्री से है। और हर कोई इसके लॉन्च का इंतजार कर रहा है। और इसके लॉन्च होते ही, ये एक बहुत बड़ी खबर बनेगी। और भारत के विकास में नया मोड़ रच देगी। वह ट्रेन है बुलेट ट्रेन। जिसे जल्द ही चालू किए जाने की बातें हो रही है। और जल्द ही इसकी टेस्टिंग भी होने वाली है।
300 kmph होगी ट्रेन की रफ्तार (Indian Railways)
और इसी को ले कर के हाल ही में एक टेस्टिंग की गई। और ये टेस्टिंग भारत सरकार द्वारा की गई। और इस टेस्टिंग में उन्होंने 300 kmph कि रफ्तार की ट्रेन (Indian Railways) को चलाने का प्रयास किया। जो प्रयास हालांकि सफल रहा। और इस सफलता के बाद भारत सरकार अब आगे इस दिशा में काम कर रही है। और वो जल्द ही ऐसी व्यवस्था तैयार करने वाली है। जहां पर हम आसानी 300 kmph कि रफ्तार की ट्रेन को चला सकें।
इस तारिक को होगा उद्घाटन
और इस तकनीक के विकास के हो जाने के बाद। सरकार आगे बुलेट ट्रेन को भारत में लाने पर काम करेगी। जिससे बुलेट ट्रेन के काम में तेजी आ सके। और जिसके बाद जल्द ही भारत में हमें बुलेट ट्रेन देखने को मिल सके। और अगर ये सब परीक्षण सफल रहे। तो हमको जल्द ही भारत में बुलेट ट्रेन देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे की ओर से राजस्थान के जोधपुर में। गुढ़ा ठथाना मिठरी के मध्य 59 किमी लंबे हाई-स्पीड ट्रेन टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण किया गया है।