Electric bicycle : पिछले कुछ सालों में साइंस ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण हो रहा है लेकिन इसी कड़ी में अब एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल भी आ गई है जिसकी खासियत को देखकर सभी लोग यह कहते हैं जरा रहे हैं कि यह साइकिल कम कीमत में ही बिल्कुल गाड़ियों जैसे फैसिलिटी दे रही है जिसके कारण सभी लोग अब यह साइकिल को ही अपना बनाने को बेताब नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं वह कौन सी दमदार कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी एक नई इलेक्ट्रॉनिक साइकिल(Electric bicycle) लॉन्च की है जिस की खासियत के आगे बड़ी कंपनियों की दोपहिया वाहन भी फेल नजर आ रही है।
Erikk buell ने निकाली अपनी दो इलेक्ट्रॉनिक साइकिल (Electric bicycle)
इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाने वाली कंपनी erik buell ने हाल ही में अपनी दो दमदार इलेक्ट्रॉनिक साइकिल flluid 2, flluid 3 का निर्माण किया है और इस साइकिल के साथ में उन्होंने यह दावा किया है कि यह विश्व में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रॉनिक साइकिल होगी। इस साइकिल में तमाम वह सुविधाएं मौजूद है जो किसी एक लग्जरी कार में होती है क्योंकि इन साइकिल (Electric bicycle) के साथ ही एक 2.3 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले आता है जिसमें आप अपने साईकिल की बैटरी कैपेसिटी और चार्ज क्षमता देख सकते हैं, साथ में यह साइकिल और कितने रेंज देगी यह भी उस डिस्प्ले पर आपको नजर आएगा। जिस किसी का भी ध्यान इस साइकिल के लुक और इसकी बैटरी बैकअप पड़ी है वह इसे बहुत ही शानदार कहता नजर आ रहा है और आइए आपको बताते हैं सिंगल चार्ज करने पड़ यह साइकिल कितनी दूरी की माइलेज देगी जिससे कारण यह लोगों की अब मार्केट में पहली पसंद बनने जा रही है।
Erik buell की इलेक्ट्रॉनिक साइकिल(Electric bicycle) करेगी सड़कों पर राज
इन दोनों इलेक्ट्रॉनिक (Electric bicycle) साइकिल का जो डिस्प्ले फीचर है वह लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें तापमान, ब्लूटूथ, और एंटी थेफ्ट फैसिलिटी भी लोगों को मिलती है जो इसे बेहद खास बना रही है। बात करें इस साइकिल के चार्जिंग कैपेसिटी की तब मात्र कुछ घंटों में ही चार्ज होने वाली यह साइकिल एक बार चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर का रेंज देती नजर आती है और यही बात लोगों को और भी ज्यादा बेहतरीन बना रही है और ऐसे में जो लोग रोजमर्रा की जिंदगी में और अपने दफ्तर और कामों को करते हैं उनके लिए यह साइकिल (Electric bicycle) किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इसकी कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है। हालांकि अभी भी साइकिल के ऊपर अभी काम बाकी है और कंपनी ने अभी इसकी खासियत को दर्शाया है जिसमें यह लोगों के भरोसे पर खरा उतरने में कामयाब हुई है।