अडानी ग्रुप भारत के लोगों के लिए एक नई सौगात ले कर के आ रहा है। अडानी देश में एक ऐसा ट्रक लॉन्च करने की तैयारी में है जो काफी ईंधन में काफी लम्बी दूरी तय करेगा। ये अपनी टेक्नोलॉजी का देश का पहला ट्रक होगा। जिसको देश में लॉन्च करने की तैयारी जल्द ही अडानी कर रहा है।
ये ट्रक वो कनाडा की एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप में कर के लॉन्च करने वाले हैं। और उन्होंने साथ ही साथ अशोक लीलैंड के साथ भी इस ट्रक के लिए गंठजोड़ किया है। इस ट्रक में कई सारी ऐसी खासियत है जो भारत में क्या पूरी दुनिया में इसे अपनी खासियत का अकेला ट्रक बनाती है।
आइए चलिए आपको बताते हैं इसमें मौजूद खूबियों के बारे मे। ये ट्रक किसी डीजल या पेट्रोल से नहीं चलता बल्कि ये ट्रक पूरी तरह से हाइड्रोजन युक्त ईंधन पर निर्भर है जो की इसकी सबसे बड़ी खासियत है, और यही कारण है की ये काफी कम ईंधन में काफी अधिक दूरी तय करने की काबिलियत रखता है।
और तो और इस ट्रक से प्रदूषण भी नाम मात्र होता है, जो इसे भारत की सड़कों के लिए काफी उपयुक्त और एक बेहतरीन ट्रक बनाता है। इसे जल्द से जल्द भारत में लाने की तैयारी अदानी द्वारा की जा रही है, और इसे बनाने वाली दोनो कंपनियां इसकी अधिक से अधिक खेप बनाने में जुटी हुई है। उम्मीद है ये सौगात भारत की धरती को जल्द से जल्द मिल जाए और यहां के लोगों को इसका लाभ मिले।