आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी पानी की बोतल(world’s most expensive water) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी प्यास तो नहीं बुझेगी, लेकिन जेब जरूर खाली हो जाएगी। देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां तरह-तरह के पानी का इस्तेमाल करती हैं। जो सामान्य और आरओ फिल्टर्ड पानी से काफी अलग और महंगा है। फ़िल्टर किए गए पानी की कीमत ब्रांड के अनुसार अलग-अलग होती है, बहुत से लोग विदेशों से आयातित क्षारीय पानी पीते हैं। हम आपको दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में बताने जा रहे हैं…
आइए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल (world’s most expensive water) के बारे में…
Aqua di Cristallo Tributo Modigliani दुनिया का सबसे महंगा पानी है। इसके 750 एमएल की कीमत 6000 डॉलर यानी करीब 43 लाख रुपये है। पानी फिजी और फ्रांस में प्राकृतिक झरनों से आता है। बोतल 24 कैरेट सोने से बनी है। इस की पैकिंग कीमत सबसे ज्यादा है।
यह पानी वजन कम करता है
कोना निगरी का पानी हवाई से आता है और प्लास्टिक की बोतलों में बेचा जाता है। वजन घटाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह पानी न सिर्फ एनर्जी देता है बल्कि त्वचा में भी निखार लाता है। यह पानी हवाई द्वीप समूह से आता है। यह पानी दूसरे पानी के मुकाबले बहुत जल्दी हाइड्रेट हो जाता है। इसके 750ml की कीमत 29306 रुपए है
फिलिको ज्वेल वाटर
यह एक जापानी जल ब्रांड है, इसे स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया है, जो एक आदर्श उपहार है। बाजार में इन बोतलों के सीमित संस्करण हैं। बोतल को सोने के मुकुट से भी ढका गया है। यह पानी ओसाका के पास माउंट रोकू से आता है। इस पानी को ग्रेनाइट से फिल्टर किया जाता है और यह ऑक्सीजन से भरपूर होता है। इस पानी की 750 एमएल बोतल की कीमत 15 हजार रुपये से अधिक है।
ब्लिंग H2O पानी : ब्लिंग एच20 पानी अमेरिका से आता है। शुद्धिकरण प्रक्रिया शुद्धिकरण प्रक्रिया 9 चरणों में की जाती है। बोतल को ब्लिंग से सजाया गया है। मानो वह शैम्पेन की बोतल हो। इसके 750ml की कीमत करीब 3000 रुपए है।पानी की इस अविश्वसनीय कीमत के पीछे कई कारण हैं। इसका एक कारण यह है कि जिस बोतल में इसे पैक किया जाता है वह ठोस 24 कैरेट सोने से बनी होती है। दुनिया के सबसे मशहूर बोतल डिजाइनर फर्नांडो अल्टामिरानो ने इसे डिजाइन किया है।