RBI (Reserve Bank of India) ने हाल ही में भारत के लोगों के लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी दी है जिसे सुन कर आप खुश हो जाएंगे। दर असल वर्तमान समय में पुरी दुनिया के शेयर बाजार में जो अभी भारी उतार-चढ़ाव चल रहा है उस सब के मध्य हमें हमारे भारत देश के विदेशी मुद्रा भंडार में काफी तेजी देखने को मिली है। हमारे भारत देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर हो गया है।
जो हमारे लिए एक बड़ी खुशखबरी है।आपको जानकारी देते चलें की इस मंडी के दौर में ऐसा नहीं है कि ये उछाल हमें पहली बार देखने को मिला हो, बल्कि ऐसा पिछले सप्ताह भी हुआ था और इस हफ्ता भी हुआ है और इसी तरह ये लगातार दूसरा सप्ताह है जब हमारे देश के विदेशी मुद्रा भंडार में हमें तेजी देखने को मिली हो।
आपको बता दें कि बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया था और इन सब के बीच गौर करने वाली बात एक ये भी है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर भी चला गया था। और इन सब के बीच एक और अच्छी चीज हुई है जिसका असर भी हमें भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला है।
और तो और आरबीआई ने ये भी जानकारी दी है कि हमारे देश का गोल्ड रिजर्व का मूल्य बीते सप्ताह में 82.1 करोड़ डॉलर से बढ़ कर के 43.712 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। और आरबीआई के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार 6.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.432 अरब डॉलर पहुंचा गया है।