अगर आप अपने पैसों (Indian Rupees) को एक अच्छी जगह निवेश करना चाह रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम लाए हैं। इस स्कीम की मदद से आप अपनी कमाई को एक सुरक्षित जगह निवेश कर सकते हैं। और इस निवेश पर आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा। यहां पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट आपको कहीं नहीं मिलेंगे। यहां मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट सर्वाधिक हैं। और कोई भी बैंक आपको इससे अधिक इंट्रेस्ट रेट प्रदान नहीं कर पाएगा।
तो आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एक प्राइवेट सेक्टर लेंडर साउथ इंडियन बैंक के बारे में। इस बैंक ने अपने यहां 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। और ब्याज दरों में हुए इस इजाफे के पश्चात बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर, अपने जनरल कस्टमर्स को 2.65 पर्सेट से 6. पर्सेट का ब्याज प्रदान कर रहा है।
और तो और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों पर ये बैंक अधिक मेहरबान है। ये बैंक इसी टाइम पीरियड में उनके सभी सीनियर सिटीजन ग्राहकों को, 3.15 पर्सेट से 6.50 पर्सेट का ब्याज प्रदान कर रहा है। और तो और ये बैंक उनके जनरल कस्टमर्स को 500 दिन कि विशेष एफडी पर, अधिकतम 7.40 प्रतिशत का ब्याज प्रदान कर रहा है। और उनके सीनियर सिटीजन ग्राहकों को, बैंक 1 साल 1 दिन वाली एफडी स्कीम पर अधिकतम 7.50 प्रतिशत का ब्याज प्रदान कर रहा है।
बैंक ने बताया कि एफडी की ये सारी दरें आने वाले समय में 29 जनवरी से लागू हो जाएंगी। और अगर इस बैंक के बाकी स्कीम में मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट की अगर बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है। ग्राहकों को 1 साल 2 दिन से ले कर के 499 दिन की एफडी पर 6.50 प्रतिशत, 500 दिन की एफडी पर 7.40 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं 501 दिन से ले कर के 30 माह से कम की एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।