यश राज फिल्म्स पर जल्द ही एक वेब सीरीज बनने जा रही है। और इस वेब सीरीज का नाम होने वाला है, जेडद रोमांटिक्स’। और 1 फरवरी को इसका ट्रेलर भी दर्शकों के बीच आ चुका है। और ये वेब सीरीज पूरी की पूरी आदित्य चोपड़ा के इर्द गिर्द घूमेगी। और इस वेब सीरीज़ में यश चोपड़ा और उनके प्रोडक्शन हाउस का भी अहम किरदार है।
और इस वेब सीरीज में मुख्य रूप से ये दर्शाया जाएगा कि, कैसे इस प्रोडक्शन हाउस ने अपने 50 सालों के काम के समय में पूरे बॉलीवुड की काया पलट कर दी। और लोगों के रोमांटिक वेब सीरीज देखने के नजरिए को ही बदल कर के रख दिया। इस वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत बड़े अनोखे अंदाज में की गई है। जहां पर शुरुआत में ही सब से एक सवाल किया गया है। और वह ये है कि , “What do you think about the term Bollywood”।
इस सवाल का इस्तमाल लोगों के बीच इस वेब सीरीज को ले कर ध्यान खींचने के लिए किया गया है। जब ये सवाल पूछा जाता है तो सलीम खान कहते हैं कि, उनको ये टर्म बिलकुल भी पसंद नहीं। और वहीं ऋतिक से जब यही सवाल पूछा गया, तो वो बोलते हैं कि, उन्हें इस वाक्य से सख्त नफरत है। इस वेब सीरीज की खास बात ये है कि इसमें कई सारे दिग्गज कलाकारों को लिया गया है।
और इसमें सिर्फ आज के ही नहीं, बल्की हर दशक के कलाकारों को जगह दी गई है। जहां पर आपको पहले के समय से अमिताभ बच्चन देखने को मिल जाएंगे, और आज से कुछ साल पहले के सितारों में सलमान खान दिख सकते हैं, और आज के सितारों में आपको रणबीर कपूर दिख जाएंगे। और इसकी सबसे बड़ी विशेषता है एक साथ शाहरुख, सलमान और आमिर का एक साथ आना।