IndiaLatest News

कभी शाहरुख से मिलने के लिए बेताब थे अल्लू अर्जुन, लिखा था इमोशनल पोस्ट

शाहरुख खान एक ऐसे सुपरस्टार है जिनकी दुनिया दीवानी है। और तो और दुनिया के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ सितारे उनके बहुत बड़े दीवाने हो। ऐसे ही उनके एक दीवाने है आलू अर्जुन। और इस दीवानगी का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की। और उन्होने अपनी इस पोस्ट में शाहरुख खान की खूब तारीफ भी की थी। आइए जानते हैं उन्होंने इस पोस्ट में ऐसा क्या लिख दिया था।

उन्होंने जो पोस्ट की थी उसमें लिखा था, “तुझे देखा तो ये जाना सनम… मैंने अपनी जिंदगी का सबसे जादुई पल तब जिया, जब 1995 में ये फिल्म (DDLI) देखी. मैंने 23 साल बाद ये दोबारा देखी. वैसा ही जादू और प्रेम महसूस किया. DDLI मेरी लाइफ का हाइएस्ट सिनेमैटिक मोमेंट तब भी था, अब भी है और आगे भी रहेगा”। और ये पोस्ट आज की नहीं बल्कि 2018 की है। और इस पोस्ट से उन्होंने srk के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया था।

और इस समय ही उनकी srk के प्रति दीवानगी का खुलासा हुआ था। और अब एक बार उनका srk प्रेम उमड़ कर आया है जब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में srk को ले कर के एक बहुत बड़ी बात की है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने srk से जुड़ी एक बहुत बड़ी बात की। उन्होंने कहा है कि वो srk के बहुत बड़े फैन हैं।

और वो जल्द ही srk से मिलने की इच्छा रखते हैं। दर असल जब उनका हाल ही में एक इंटरव्यू किया गया। और उनसे srk से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। तो उन्होंने उस सवाल पर काफी उत्सुकता दिखाई। और बोले कि ” सर हम कब मिलेंगे? मैं उनसे किसी रोज़ मिलना चाहता हूं” और साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि “DDLJ मेरी फेवरेट फिल्म है. मैंने इसे कई बार देखा है. आज भी मैं जब इसे देखता हूं, वही जादू महसूस करता हूं”।

Related Articles

Back to top button