100, 200 रुपए के नोट को लेकर बड़ी एलान, RBI करने जा रही है ये काम

Mahat Kuri

RBI ने हाल ही में एक बैठक की है और इस बैठक में उन्होंने कई बड़े निर्णय लिए हैं जिसकी मदद से वह देश के सभी नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य करने जा रही थी और आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी तैयारी में rbi जुटी हुई है। तो आइए चलिए देखते हैं क्या होने वाले हैं वो बदलाव।

दर असल rbi को पिछले कई दिनों से ये शिकायत आ रही थी की लोगों को आज कल बाजार में खुल्ले पैसे की काफी दिक्कत हो रही है और इस परेशानी की वजह से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और यही कारण है कि rbi अब बाजार में 100 और 200 के नोटों (Indian Rupees) को बढ़ाने का निर्णय कर रही है और तो और rbi आने वाले समय में और छोटे नोट भी भारतीय बाजार में ला सकती है।

और डिजिटल इंडिया के इस जमाने में rbi हमारे देश के सभी एटीएम में भी एक बदलाव लाने की तैयारी में जुटी हुई है। दर असल rbi के अनुसार वो अब सभी एटीएम में एक UPI मशीन लगाने वाले हैं जिसकी मदद से आप upi ट्रांजेक्शन कर के छोटे मोटे लेनदेन कर सकते हैं।

इससे ग्राहकों को काफी सुविधा होगी और खुदरे की इस समस्या में भी काफी राहत देखने को मिलेगी। यही है वो निर्णय जो rbi लेने की योजना में जुटी हुई है। वो ये सभी सुविधाएं जल्द ही बाजार में उतारने वाली है।