IPL में करोड़ों की नुकसान! अर्शदीप ने 2 विकेट तोड़कर BCCI को इतने पैसे का चूना लगाया

Mahat Kuri

IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर दो बार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से स्टंप तोड़ दिए. लेकिन क्या आपको इन स्‍टंप्‍स की रेट पता है? एक LED स्‍टंप्‍स की कीमत लाखों में होती है.

सिंह ने इस मैच में लगातार दो गेंदों पर दो बार स्टंप तोड़कर BCCI का 5 लाख या 10 लाख का नहीं, बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा का नुकसान करवा दिया है. टेक्‍नोलॉजी से लेस स्‍टंप्‍स के एक सेट की कीमत 35 से 40 लाख रुपये के करीब होती है.

इन LED स्टंप्स को पहली बार 2013 के वर्ल्ड कप के दौरान ICC ने अपनाया था. इससे पहले इन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मशहूर बिग बैश लीग में इस्तेमाल किया गया था. बिग बैश लीग में इसकी सफलता के बाद इसे 2013 में पहली बार इस्तेमाल किया गया था.

अंपायरिंग में मददगार इस टेक्नोलॉजी की वजह से ये स्टंप्स दुनिया के सबसे महंगे स्टंप्स होते हैं. LED स्टंप्स फिलहाल वनडे और टी-20 में इस्तेमाल होते हैं. बेल्स में मौजूद माइक्रोप्रोसेसर मूवमेंट भांप लेता है. वहीं, बेल्स के साथ स्टंप्स में हाई क्वालिटी बैटरी होती हैं. इसलिए जब भी गेंद बेल पर लगती है अपने आप भी उसमें लाल बत्ती जल जाती है.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्शदीप ने काफी घातक गेंदबाजी की. इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर 4 विकेट लिए. सिंह के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ये स्कोर बनाने में नाकाम रहे. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में 13 विकेट भी हासिल कर लिए हैं.