IndiaLatest NewsTrending

भारत के सबसे ऊंचे Chenab Rail Bridge का ये काम शुरू हो, जानिए कब होगा पूरा

सभी भारत वासियों के लिए एक बड़ी खुश खबरी आ गई है। और आज हम आपको उस बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं। दर असल विश्व के सबसे ऊंचे मेहराबदार (आर्च) रेलवे ब्रिज बन कर के पूरी तरह से आम जनता के उपयोग के लिए तैयार हो चुका है। और तो और विश्व के सबसे ऊंचे मेहराबदार (आर्च) रेलवे ब्रिज के तैयार होने के बाद अब उस ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू किया जा चुका है।

पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचे इस पुल मील का पत्थर साबित होगा, जो दुनिया में रिकार्ड बनाएगा। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, विश्व के सबसे ऊंचे मेहराबदार (आर्च) रेलवे ब्रिज बन कर के पूरी तरह से आम जनता के उपयोग के लिए तैयार हो चुका है। और तो और विश्व के सबसे ऊंचे मेहराबदार (आर्च) रेलवे ब्रिज के तैयार होने के बाद।

अब उस ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू किया जा चुका है। पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचे इस पुल मील का पत्थर साबित होगा, जो दुनिया में रिकार्ड बनाएगा। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। इस ब्रिज पर ट्रैक लगने का काम खत्म होते ही इस ब्रिज पर जल्द ही ट्रेन भी चलना शुरू हो जाएगी।

chenab

और तो और कटरा से ले कर के बनिहाल तक को जाने वाली इस इतनी लंबी रेलवे लाइन पर। चेनाब नदी पर एक पूरा 1.03 किमी. लंबाई का आर्च ब्रिज तैयार किया जा रहा है। और इसके तैयार हो जाने के पश्चात कटरा से ले कर के बनिहाल तक एक काफी महत्वपूर्ण संपर्क भी आसानी से स्थापित किया जा सकेगा। और आपको बता दें कि ये उधमपुर- श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का एक हिस्सा है। और यह ब्रिज नदी तल से 359 मीटर ऊपर तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button