Latest News

16 साल Google में काम, पलक झपकते चली गई नौकरी! फिर उस शख्स ने जो लिखा, दिल छू जाएगा

आज हम आपको बताएंगे गूगल में काम करने वाले एक आदमी के एक लेख के बारे में जिसे पढ़ कर के आपका दिल पिघल जाएगा। तो आइए आज हम आपको इस एक कहानी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला। दर असल हाल ही में गूगल ने अपने 13000 से भी अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

और उसी में इनका भी नाम शामिल हो गया। इनका नाम है जोएल लेइच। और ये आज से नहीं बल्कि पिछले पूरे 16 सालों से गूगल का एक हिस्सा थे। सोचिए, जहां आज के समय में लोग कोई भी प्राइवेट कंपनी ज्यादा दिन तक करना नहीं चाहते। और मुश्किल से एक साल होते ही छोड़ कर भाग जाते हैं। वहां ये पूरे 16 साल से इस एक कंपनी के लिए। पूरे दिल से अपना सब कुछ दे कर के काम कर रहे थे।

इन्होंने अपने लेख में कहा कि इन्होने 2005 के जनवरी में गूगल ज्वाइन किया था। उन्होंने इसके बाद उनको इतने दिनों तक काम देने के लिए कंपनी का धन्यवाद देते हुए लिखा कि। “थैंक यू, मुझे इंटर्न के तौर पर रखने का रिस्क लेने के लिए. इतने साल यहां काम करना मेरे लिए गर्व की बात है. यहां से जाने के बाद अपने साथियों को मैं बहुत मिस करुंगा”। और उन्होंने बाकी के कर्मचारियों को अच्छे से काम करने की सलाह दी।

ताकि कंपनी और कंपनी के ग्राहकों का अधिक से अधिक फायदा हो सके। ऐसे कर्मचारी को सलाम है। अगर हर कंपनी के पास ऐसे कर्मचारी हो तो उनका भला हो जाए। जहां आज के समय में लोग नौकरी छोड़ देते ही अपनी कंपनी को भर भर के गलियां देते हैं। वहां इनके में इनकी कंपनी के लिए बस एक प्यार है। और नौकरी से निकाले जाने के बाद भी कोई नफरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button