आज कल के समय में इंटरनेट सब के लिए जरूरी हो गया है। अब ऐसे में हम आपके लिए आज एक खुश खबरी ले कर के आए हैं। दर असल ये खुश खबरी, ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है। जिसे सुन कर के आपका मन गदगद हो जाएगा। तो आइए जानते हैं क्या है ये नियम जिसकी आज हम बात कर रहे हैं।
दर असल हाल ही में भारत सरकार ने सभी इंटरनेट प्रोवाइडर को एक बड़ा आदेश दे दिया है। और इस आदेश के बारे में काफी पहले से निर्णय किया जा रहा था। और इस इसकी बात काफी पहले से हो रही थी। तो आइए जानते हैं क्या है ये आदेश। दर असल भारत सरकार ने ये आदेश दे दिए हैं कि। अब से सभी इंटरनेट प्रोवाइडर को अपने ग्राहकों को 2 एमबीपीएस की स्पीड से नेट प्रदान करना होगा।
अब इसमें खुश खबरी की बात ये है कि ये लिमिट पहले कम थी जो अब बढ़ गई है। जी हां पहले इस लिमिट को सभी इंटरनेट प्रोवाइडर द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कम रखा गया था। पर अब सरकार के आदेश के कारण इसे बढ़ा देने की बात की जा चुकी है। और इस सब के पीछे भी सरकार का एक बड़ा उद्देश्य है जिसके बारे में भी आपको हम बताएंगे। दर असल अब दुनिया पूरी तरह से डिजिटल की ओर बढ़ रही है।
अब ऐसे में सरकार चाहती है कि भारत के लोग भी डिजिटल हो। और इसे अपनी जिंदगी में अधिक से अधिक उपयोग में लाया जाए। और इसी कारण से सरकार ने सभी इंटरनेट प्रोवाइडर को नेट स्पीड बढ़ाने का निर्णय दिया है। ताकि पूरे भारत देश में इस डिजिटल क्रांति में एक बदलाव आए। और देश आगे की ओर तरक्की करे।