आईआरसीटीसी एक नया ऑफर ले कर के आ गया है जिसके अंदर को आपको केवल 2,845 रुपये में माता वैष्णो देवी की यात्रा करवा रहा है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, आईआरसीटीसी एक नया ऑफर ले कर के आ गया है जिसके अंदर को आपको केवल 2,845 रुपये में माता वैष्णो देवी की यात्रा करवा रहा है। आप इस ऑफर के अंदर एक टिकट घर बैठे बैठे ही आपके मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बुक कर सकते हैं।
और इसके पश्चात सारी की सारी सिरदर्दी सिर्फ और सिर्फ IRCTC की होगी। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। दर असल आईआरसीटीसी एक नया ऑफर ले कर के आ गया है जिसके अंदर को आपको केवल 2,845 रुपये में माता वैष्णो देवी की यात्रा करवा रहा है। आपको इस ऑफर के अंदर बस एक टिकट घर बैठे बैठे ही आपके मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बुक करनी है।
इस ऑफर में टिकट कुछ इस प्रकार के हैं। इसमें जो पहला ऑफर है वो एक ट्रिपल शेयरिंग रूम वाला पैकेज है। और ये ट्रिपल शेयरिंग रूम वाला पैकेज मात्र 2845 रुपये का बताया जा रहा है। इसमें जो दूसरा ऑफर है वो एक डबल शेयरिंग रूम वाला पैकेज है। और ये डबल शेयरिंग वाला पैकेज मात्र 3240 रुपये का बताया जा रहा है।
इसमें जो तीसरा ऑफर है वो एक सिंगल रूम वाला पैकेज है। और ये सिंगल रूम वाला पैकेज भी बस 5330 रुपये बताया जा रहा है। इसमें आपको आईआरसीटीसी द्वारा कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी जिससे आपको आपके पूरे सफर में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। आपको आईआरसीटीसी द्वारा आने-जाने, रहने, खाने-पीने और ठहरने तक का प्रबंध प्रदान किया जाएगा। अगर आपको ये ऑफर अच्छा लगा तो आप उनकी साइट पर जा कर के बुकिंग कर सकते हैं।