रिंकू के 5 छक्के मारने पर नहीं हंसा! कौन है ये आदमी? सच जानकर हैरान हो जायेंगे

Mahat Kuri

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में KKR के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए. और अपनी KKR को जीत दिला दी. तब सभी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए रिंकू पर टूट पड़े. मगर इस बीच एक फोटो वायरल हुई, जिसमें एक आदमी शांत चित्त बैठा हुआ है. बगल में नीतीश राणा चिल्लाते, भागते नजर आ रहे हैं. सभी बोलने लगे कि ये आदमी रिंकू की पारी से खुश नहीं है क्या? जीत इसको रास नहीं आई क्या?

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग के बीच राष्ट्रीय सवाल ये बन गया कि आखिर ये आदमी है कौन? और क्या ये वाकई खुश नहीं है? तो इसका जवाब मिल गया है. जवाब दिया जॉय भट्टाचार्य ने. जॉय भट्टाचार्य एक भारतीय क्विज़र, वक्ता, लेखक और खेल निर्माता हैं. वह IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व टीम निदेशक भी हैं.

जॉय भट्टाचार्य  ने लिखा, ‘ये शख्स हैं KKR के एनालिस्ट एआर श्रीकांत (AR Srikkanth). 15 साल से टीम के साथ हैं. यदि आप श्रीकांत को समझना चाहते हैं, तो जान लीजिए KKR जब 2009 में लगातार 7 मैच हारा तो उसके एक दिन बाद उन्होंने KKR का टैटू बनवाया था. मैं ऐसे किसी आदमी को नहीं जानता जो श्रीकांत से ज्यादा KKR की परवाह करता हो. तो कृपा करके ऐसे किसी निष्कर्ष पर न जाएं.’

तो इस पोस्ट से एक बात तो साफ हो गई कि इस फोटो में गंभीर दिख रहे ये आदमी एआर श्रीकांत हैं. श्रीकांत KKR के लिए प्लेयर एक्विजिशन एंड टैलेंट स्काउटिंग के प्रमुख हैं और पिछले 15 साल से सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं. सिर्फ IPL ही नहीं, श्रीकांत ने अन्य घरेलू टी20 प्रतियोगिताओं के साथ-साथ CPL, BPL और PSL में भी काम किया है.

श्रीकांत ने KKR में कृष्णा, शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के चुनाव में भी मदद की थी. तो जाहिर सी बात है वो खुश होंगे ही. जीत से भी और रिंकू की परफॉर्मेंस से भी.