दोस्तों, श्री गौतम अडानी जी को कौन नहीं जानता। ये हमारे देश के साथ ही साथ पूरी दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं और तो और ये दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में टॉप 3 में आते हैं, तो ऐसे में ये हमारे भारत में क्या बल्कि पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं। पर आज हम बात इनकी नहीं कर रहे हैं बल्कि इनके घर के ही एक ऐसे व्यक्ति के बारे में करने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद आप ना जानते हो पर वह भी हमारे देश की जानी मनी शक्सियत में से एक हैं और गौतम जी के परिवार से ही संबंध रखती हैं।
दर असल आज हम बात करने जा रहे हैं इनकी बहुरानी जी की जिनका नाम परिधि श्रॉफ और वह भी एक काफी बड़ी हस्ती है, और आज हम आपको वही बताने जा रहे हैं की आखिर वो ऐसा क्या काम करती हैं वो इतनी बड़ी हस्ती है और फिर भी हम मेरे अधिकतर लोग उनका नाम तक नहीं जानते हैं। दर असल परिधि जी गौतम जी के बेटे की पत्नी हैं और इनका विवाह कुछ साल पहले ही हो गया था और अब अगर इनके काम की बात करी जाए तो।
परिधि जी के पिता असल में एक वकील हैं और ये लोगों कानूनी चीजों में सलाह देते हैं और इनकी बेटी ने भी इसी राह पर अपना मुकाम बनाया है और उनकी बेटी भी बड़ी बड़ी हस्तियों को कानूनी मामलों में सलाह देने का काम करती हैं और यही कारण है कि वो भी काफी मशहूर हैं।