दूल्हा भूल गया था अपनी शादी की तारीख, दूसरे दिन बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन ने दिखा दी सबको औकात। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, दूल्हा भूल गया था अपनी शादी की तारीख, दूसरे दिन बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन ने दिखा दी सबको औकात। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। आज बात हो रही है भागलपुर में हुए एक बड़े अजीब ओ गरीब हादसे की।
दर असल आज हम बात कर रहे हैं कहलगावं इलाके के अन्तिचक गांव से सोमवार को सुल्तानगंज के ही एक अन्य गांव में गई बारात की। दर असल एक बारात जाने वाली थी, पर उस बारात के साथ कुछ मुश्किल आ गई। जो बारात जाने वाली थी उसका दूल्हा ही गायब हो गया। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, जो बारात जाने वाली थी उसका दूल्हा ही गायब हो गया। और ये सब हुआ एक कारण से, जिसे सुन कर के कोई भी हैरान रह जाए।
दर असल वह दूल्हा एक शराबी था। तो शराबी होने की वजह से वह अपनी शादी के दिन ही नशे में धुत्त हो कर कहीं पड़ा रह गया। ना उस दूल्हे को अपना पता था, और ना ही किसी और के पास उसका पता ठिकाना मौजूद था। जैसे ही इस बात की जानकारी सब को लगी, ये बात सभी तरफ ही आग की तरह फ़ैल गई। फिर क्या था, हर तरफ इस चीज की ही बात होने लगी। और अगले दिन जब बारात दूल्हे के साथ शादी के लिए गई तो उनको भी सबक दिया गया।
दर असल अगले दिन जब बारात दूल्हे के साथ शादी के लिए गई तो दुल्हन ने शादी ही तोड़ दी। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, अगले दिन जब बारात दूल्हे के साथ शादी के लिए गई तो दुल्हन ने शादी ही तोड़ दी। और उसका कारण था दूल्हे का शराबी होना। और लड़की वालों के हुए नुकसान की भरपाई भी दूल्हे के परिवार ने ही की।