IndiaLatest News

भारतीय रेलवे की 10 सबसे गंदी ट्रेनें, राजधानी का नाम भी लिस्ट में शामिल

हमारी भारतीय रेल (Indian Railways) चाहे कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ले, पर इस तरक्की में एक चीज है जो सब कुछ बिगाड़ कर के रख देती है। और वो है रेलवे की साफ सफाई जो हमेशा ही सब के लिए परेशानी का मुद्दा बनी रहती है। कई बार लोग  ट्रेन से बस इसलिए ही सफर नहीं करते क्योंकि वो गंदगी से परेशान होते हैं। और आज हम आपको, ऐसी ही कुछ ट्रेनों की जानकारी देने जा रहे हैं। जिन ट्रेनों में साफ सफाई को ले कर के सबसे अधिक शिकायत आती है।

आज हम आपको बता रहे हैं भारत की दस सबसे गंदी ट्रेन के बारे में। तो चलिए देखते हैं कौन कौन सी ट्रेन है इस लिस्ट में शामिल। इस लिस्ट में सबसे पहली ट्रेन जो आती है वह है सहरसा-अमृतसर गरीब रथ। इस लिस्ट की दूसरी ट्रेन का नाम है अमृतसर-सहरसा गरीब रथ। इस सूची में शामिल तीसरी ट्रेन है जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस। और चौथे नंबर पर आने वाली ट्रेन का नाम है बांद्रा- श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस।

वहीं पांचवे स्थान पर है श्री माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस। इस लिस्ट में शामिल छठी ट्रेन है अमृतसर क्लोन विशेष। वहीं सातवे नंबर पर जो ट्रेन आती है वह है आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस। आठवें स्थान पर आने वाली ट्रेन है अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस। नौवे स्थान पर आने वाली ट्रेन है फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस। और इस लिस्ट की आखिरी ट्रेन है नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस।

आपकी जानकारी के लिए आज हम आपको, इन ट्रेन से आने वाली शिकायत की संख्या बताते हैं। ये संख्या हर ट्रेन के हिसाब से सीरियल अनुसार है। इसमें पहली से 189 शिकायत दर्ज हुई है, दूसरी से 132 और तीसरी ट्रेन से 119 शिकायत। चौथी ट्रेन से कुल 118 शिकायत आई है और पांचवी से 100 शिकायत। वही छठी और सातवी ट्रेन से 91 और 92 शिकायत आई है। वही आठवी, नवमी और दसवीं ट्रेन से 87,80 और 71 शिकायत आई है।

Related Articles

Back to top button