सस्ता हुआ आटा, रिफाइंड और सरसों का तेल! जानिए कब जारी होगा नया रेट

Mahat Kuri

आज हम आप सब के लिए एक बड़ी खुश खबरी ले कर के आए हैं। जिसे सुन कर के आप सब हैरान हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं क्या है ये खुश खबरी। तो ये खुश खबरी कुछ ऐसी है जिसे सुन कर के एक मिडिल क्लास आदमी के चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी। आपको जान कर के खुशी होगी कि आटा, रिफाइंड और सरसों का तेल के दाम सस्ते हो गए हैं। और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे। और साथ ही साथ ये भी बताएंगे कि कब जारी होगा नया रेट। तो आइए शुरू करते हैं।

आपको बता दें कि ये गिरावट खुले आटे में हुई है, ब्रांडेड आटे में नहीं। सिर्फ उन्ही आटो के दाम में कमी देखी गई गई है जो खुले में दुकान पर बिका करते हैं। पैक वाले आटे के दाम अब भी वही के वही है। खुला आटा जो पहले 40 का था वो अब घट कर के 37 से 38 रुपये बाजार में दुकानों में मिल रहा है।

वहीं तेल के दाम में भी कमी देखने को मिली है। रिफाइंड तेल 150 से घटकर 140 रुपये प्रति लीटर अब बाजार में दुकानों पर बिक रहा है। और वहीं सरसों तेल की कीमत 155 रुपये से घटकर 150 रुपये प्रति लीटर हो कर के अब बाजार में दुकानों पर बिक रहा है। अगर आप एक एक मिडिल क्लास आदमी के चेहरे पर मुस्कान जरूर आई होगी।

हमारे देश की आम जनता इन दामों को सुन कर के बहुत खुश हुई है। और उनके लिए ये काफी राहत की बात है। इस महंगाई के दौर में एक एक रुपए की कीमत है। और ऐसे में घर की दैनिक सामग्री के दामों में ऐसी कमी देखना काफी खुश खबरी की बात है। उम्मेद है इसके दाम और कम हो और आने वाले समय में लोगों को और राहत मिल सके।