अब वापस से गर्मी के मौसम का आगाज हो गया है। और दोपहर के वक्त में झुलसा देने वाली तेज गर्मी होने लगी है। तो ऐसे में अब हम सभी के घरों में पंखे, एसी एवं कूलर भी लगने चालू हो गए है। पर हर वक्त हर समय ठंडी हवा मिल पाना संभव कार्य नहीं है। मानिए आपको कोई किचन का काम हो या फिर घर का ऐसा कोई कोना जहां एसी ना हो।
तो ऐसे में वहां पर ठंडी हवा मिल पाना संभव नहीं है। तो इस मुश्किल का आज हम एक उपाय ले आए हैं। और मार्केट के एक बेहद ही दमदार AC के बारे में बताने जा रहे है। जो आज तक के किसी भी एयर कंडीशनर के मुकाबले साइज में बहुत छोटा है। तो आइए देखते हैं कौन सा है ये पोर्टेबल छोटा एयर कंडीशनर।
यदि आप एक ऐसा एसी खोज रहे हैं जो कि आपको कम बिजली में अधिक हवा दे सके। तो आज हम आपको ऐसे ही एक पोर्टेबल कूलिंग एसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस एसी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये काफी कम कीमत का है। और बस कुछ ही मिनट में आपके कमरे को ये बिलकुल ठंडा कर सकता है। आपके लिए पढ़ाई के दौरान या फिर किसी भी तरह का कोई काम करते समय ये काफी बेहतरीन होगा। इस पोर्टेबल एसी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं।
500 रुपए (Indian Rupees) में घर ले आएं ये AC:
इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत की शुरुआत बस 500 रुपए (Indian Rupees) से ही चालू होती है। और पूरे 2 हजार रुपये तक चली जाती है। इसको आप कई सारे अलग-अलग डिजाइन में प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टेबल एसी को काम में लाना भी काफी आसान है। और आपको इसमें अधिक पानी का उपयोग भी नहीं करना होगा। इसके लिए आपको बस ड्राय आइस या फिर पानी का उपयोग करना पड़ेगा। और उसकी मदद से ये आपको काफी बेहतरीन कूलिंग का एहसास प्रदान करेगा।