IndiaLatest News

बजट से पहले महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देख लीजिए आज का रेट

जल्द ही इस नए साल का बजट मोदी सरकार के द्वारा आने वाला है। और इस साल के इस बजट में कुछ बदलाव होने वाले हैं। इन बदलाव से कई चीजें नई होंगी। जिसके बाद मिडल क्लास लोगों को काफी फायदा होगा। और देश में भी काफी सारे नए बदलाव आएंगे। पर इन सब के बीच एक और चीज हो चुकी है। जो मिडल क्लास लोगों को शायद पसंद ना आई हो। तो आइए जानते हैं क्या है ये चीज। जिसकी आज हम बात कर रहे हैं।

दर असल इस नए साल का बजट आने से पहले ही, सब के लिए एक दुखदाई खबर आ गई है। बजट से पहले ही महंगा हो चुका है पेट्रोल-डीजल। और आज हम आपको उसी के बदले हुए रेट की जानकारी देने जा रहे हैं। दर असल बीते दिनों में ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के दामों में गिरावट देखी गई है। और इसी का नतीजा है कि अब हमारे भारत देश के कई सारे शहरों में, पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में ये बदलाव देखने को मिला है।

हालांकि ये बदलाव पूरे भारत देश में समान है। कई जगहों में दाम में बदलाव हुए हैं, तो कहीं बदलाव नहीं हुए हैं। जैसे पटना में हमें पेट्रोल डीजल के दामों में एक बढ़ोतरी होते हुए दिखी। पर जैसे दिल्ली – मुंबई में हमें पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी होते हुए  नहीं दिखी है। अगर तेल के दामों की बात की जाए तो वो कुछ इस प्रकार थे।

बिहार की राजधानी पटना में जहां पेट्रोल महंगा हुआ वहां वो 3 पैसे और महंगा होने के बाद 107.62 रुपये लीटर पहुंचे चुका है, और डीजल 3 पैसे से महंगा हो कर के 94.39 रुपये लीटर तक चला गया है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में ये पेट्रोल 13 पैसे और महंगा हो गया और 96.57 रुपये लीटर प्रति लीटर चला गया और वहीं डीजल 12 पैसे और महंगा होने के बाद 89.76 रुपये पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button