पैसे कि बचत करना आखिर किसे पसंद नहीं। हर कोई चाहता है कि उसके पास थोड़े पैसे कि बचत हो। ताकि वही पैसा उसे आगे चल कर के भविष्य में काम आए। और उसे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। और अगर आप भी उन लोगों में है। तो आज हम आपको एक स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस स्कीम में आप मात्र हजार रूपए से निवेश शुरू कर सकते हैं। और यहां पर आपको बंपर ब्याज भी दिया जा रहा है।
India Post Office के ये है स्कीम
ये जो स्कीम है ये National Saving Certificate की तर्ज पर है। और इसकी खूबी ये है कि बैंक FD(Fixed Deposit) की ही तरह। पोस्ट ऑफिस(India Post Office) के National Saving Certificate पर अधिकतम ब्याज दर (Intrest Rate) लाभ उठा सकते हैं। और इस स्कीम के अनुसार आपको जितनी ब्याज दर दी जा रही है। इतनी ब्याज दर आपको किसी और स्कीम में नहीं मिलेगी।
India Post Office के स्कीम में मिलेगा बेहतरीन intrest rate
आपको बता दें कि NSC account पर सरकार ने उनके ब्याज दर को बढ़ा कर के 7.7% कर दिया है। और इस अकाउंट को खोलने के लिए मिनिमम अमाउंट ₹1000 (Indian Rupees) कर दिया गया है। और मैक्सिमम अमाउंट पर भी किसी तरह की कोई लिमिट नहीं है । और आप इसकी मैच्योरिटी के वक्त इसे आसानी से निकाल सकते हैं। और जिस जगह पर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वहां पर कर सकते हैं।
मात्र 1 हजार रुपए (Indian Rupees) से शुरू करें निवेश
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस अकाउंट को खोलने के लिए मिनिमम अमाउंट ₹1000 (Indian Rupees) कर दिया गया है। वहीं इसमें एक और लाभ भी है। कि अगर कोई भी व्यक्ति Tax saving fixed deposits में अपना निवेश करता है तो। Income Tax Act, 1961 के section 80C के अनुसार उसे इनकम टैक्स बचाने का भी मौका दिया जाता है। इस स्कीम में एक विशेष लाभ सीनियर सिटीजन को मिलता है। उनको अधिक ब्याज दर दिया जाता है।