दोस्तों, कुछ साल पहले हमारे देश की प्रमुख कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने बाजार में एक कार लॉन्च की थी, जिसका नाम था टाटा नैनो। और इस गाड़ी से उनको बड़ी उम्मीदें थी की ये गाड़ी भारतीय बाजार में अच्छा करेगी और उनकी कंपनी का नाम और ऊंचा करेगी। और उन्होंने फिर उसे बाजार में बड़ी धूम धाम से उतरा और उस कार से उनको काफी सारी उम्मीद भी थी।
उनका उद्देश्य इस कार को लॉन्च करते ही ये था कि इस गाड़ी की मदद से वो भारत के हर एक आदमी को, जो एक मिडल क्लास आदमी है और अपनी चार पहिए वाली गाड़ी पर अपने परिवार के साथ किसी भी मौसम में बड़ी मुश्किल से सफर करता है उसका सफर आसान हो पाए। और उनको सभी तरह की सुख सुविधा उपलब्ध हो पाए।
और इसी उम्मीद के साथ उन्होंने ये गाड़ी बाजार में उतारी, पर ये गाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही और लोगों को ये गाड़ी बिल्कुल भी रास नहीं आई, और लोगों ने इसे तरह तरह के टाइटल दे कर नकार दिया, और जो गाड़ी टाटा की सबसे बड़ी सफलता बनने वाली थी वह एक विफलता बन गई। अब टाटा जो काम नहीं कर पाई उसे कर पाने की उम्मीद से बजाज ने एक गाड़ी लॉन्च की है जो बिल्कुल नैनो से मिलती जुलती है। और ये भी NANO जैसी ही एक बेहतरीन गाड़ी है।
इसका नाम है TATA NANO EV, और ये अपने नाम की तरह ही एक ELECTRIC VEHICLE है और इसके फीचर्स भी लाजवाब है। अब देखते हैं आखिर ये भारतीय बाजार में क्या कारनामा करती है और क्या ये नैनो द्वारा की गई गलतियों को पीछे छोड़ कर भारतीय बाजार में अपना एक अलग नाम बनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।