IndiaLatest News

कर्ज की किस्तें चुकाने में हुई देरी तो जुर्माने के मामले में आ रहे हैं नए नियम! RBI द्वारा जारी गाइडलाइंस

Reserve Bank of India जल्द ही एक नया नियम लाने वाली है। ये नियम ग्राहकों ने लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला। और क्या है ये नया नियम। अगर अपने कभी कोई लोन लिया है तो आपने भी एक चीज देखी होगी। कि लोन किश्त भरने में देरी होने से बैंक जुर्माने ले लेता है। और ये कोई छोटी मोटी राशि नहीं बल्कि काफी बड़ी राशि होती है जो आपके अकाउंट से कट कर ली जाती है।

तो इसी को ले कर के पिछले कई दिनों से लोगों की काफी शिकायत आ रही थी। और अपनी इस शिकायत में लोगों का कहना था कि दर असल काफी दिनों से उनको ये समस्या हो रही थी। और काफी दिनों से काफी बड़ी राशि कई सारे अलग कारण से उनके अकाउंट से कट कर लिए जाते हैं। और जिसके पीछे का उनको कोई कारण भी नहीं पता चल पाता।

और ऐसे में ग्राहक कई बार ये सोचता रह जाता है कि हो सकता है कि बैंक का कोई मनमाना चार्ज हो। और ऐसे कर के बैंक सिर्फ अपनी जेब भर रहा है। और बाकी जगहों से हुए नुकसान की भरपाई हम साधारण नागरिकों से कर रहा है। तो अब इसी चीज का उपाय निकलने की ओर एक कदम बढ़ाते हुए बैंक ने एक नए नियम की बात की है।

इस नियम के अनुसार अब सभी बैंक को अपने सारे काटे हुए चार्ज में पारदर्शिता रखनी होगी। और जिसके अनुसार ग्राहकों को हर एक चीज का पता लगेगा। कि उनके बैंक से जो भी चार्ज काटे गए हैं उनके पीछे का कारण क्या है। और क्या इस सब के पीछे कोई असल कारण है या नहीं। या फिर बस ये कोई बिना मतलब का काटा हुआ चार्ज है। और बैंक की फालतू की मनमानी है।

Related Articles

Back to top button