Reserve Bank of India जल्द ही एक नया नियम लाने वाली है। ये नियम ग्राहकों ने हाल ही में आ रहे कई सारी शिकायत का नतीजा है। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला। और क्या है ये नया नियम। अगर आपका एक बैंक में एकाउंट है तो आपने भी एक चीज देखी होगी। कि अक्सर बैंक आपसे कई सारे चार्ज लेता रहता है। और छोटी छोटी राशि कई सारे अलग कारण से आपके अकाउंट से कट कर लिए जाते हैं।
तो इसी को ले कर के पिछले कई दिनों से लोगों की काफी शिकायत आ रही थी। और अपनी इस शिकायत में लोगों का कहना था कि दर असल काफी दिनों से उनको ये समस्या हो रही थी। और काफी दिनों से छोटी छोटी राशि कई सारे अलग कारण से उनके अकाउंट से कट कर लिए जाते हैं। और जिसके पीछे का उनको कोई कारण भी नहीं पता चल पाता।
और ऐसे में ग्राहक कई बार ये सोचता रह जाता है कि हो सकता है कि बैंक का कोई मनमाना चार्ज हो। और ऐसे कर के बैंक सिर्फ अपनी जेब भर रहा है। और बाकी जगहों से हुए नुकसान की भरपाई हम साधारण नागरिकों से कर रहा है। तो अब इसी चीज का उपाय निकलने की ओर एक कदम बढ़ाते हुए बैंक ने एक नए नियम की बात की है।
इस नियम के अनुसार अब सभी बैंक को अपने सारे काटे हुए चार्ज में पारदर्शिता रखनी होगी। और जिसके अनुसार ग्राहकों को हर एक चीज का पता लगेगा। कि उनके बैंक से जो भी चार्ज काटे गए हैं उनके पीछे का कारण क्या है। और क्या इस सब के पीछे कोई असल कारण है या नहीं। या फिर बस ये कोई बिना मतलब का काटा हुआ चार्ज है। और बैंक की फालतू की मनमानी है।