Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने के लिए एक नई बाइक बाजार में उपलब्ध हो गई है। और इस बाइक का नाम है Mahindra BSA Gold Star 650। और क्रूजर सेगमेंट में जब बाइक्स की बात होती थी तो अब तक बस Royal Enfield का ही नाम चलता था। पर अब शायद ऐसा नहीं होगा, और Mahindra BSA Gold Star 650 अब Royal Enfield की बादशाहत को खत्म करने की चाहत से भारतीय बाजार में उपलब्ध कराई गई है।
Royal Enfield की सबसे अच्छी बात ये है कि ये हमारे देश की युवाओं की पहली पसंद वाली बाइक है। वहीं Mahindra BSA Gold Star 650 की बाइक अब तक बस यूके में मिलती थी। जो अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे देगी। खबरों के अनुसार अप्रैल 2023 तक ये भारतीय बाजार में दस्तक दे देगी। आइए अब बात कर लेते हैं Mahindra BSA Gold Star 650 के खास फीचर्स की। सबसे पहले बात करते हैं BSA Gold Star बाइक के इंजन की।
तो इस बाइक में हमें लिक्विड कूल्ड टेक्नोलोजी पर आधारित 652cc का सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व इंजन देखने को मिलता है। और इसके पुराने लुक को ही बरकरार रखने के लिए इसमें एयर फिन्स का उपयोग महिंद्रा द्वारा किया गया है। और इस बाइक का इंजन 44 bhp और 55 nm का पीक टॉर्क पावर का आउटपुट प्रदान करता है। और इसके इंजन के साथ ही साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत की बात की जाए तो वह करीब 3.5 लाख से 6 लाख रुपये के आसपास रखी जाने वाली है। और खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक इंटरसेप्टर 650 से होगा। और यही कारण है कि इस बाइक की कीमत भी उसी बाइक के जितनी रखी गई है। ताकि बाजार में ये दोनों आसानी से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकें।