गौतम अडानी (Gautam Adani) को ले कर हमारे देश में तरह तरह की बातें चाल रही है और इन्ही सब बातों के बीच एसबीआई (SBI) से एक सवाल पूछा गया कि क्या उनके बैंक ने जो गौतम अडानी को लोन दिया हुआ है क्या वह सुरक्षित है और कही ऐसा तो नहीं हो जाएगा की पहले के कई लोगों जैसे गौतम अडानी भी लोन ले कर के हमारे देश से फरार हो जाएंगे और हजारों देश वासियों का पैसा डूबा देंगे।
तो इन्ही सब चीज़ों का जवाब देते हुए बैंक ने हाल ही में एक बयान जारी किया है और आज हम आपको उसी बयान के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। दर असल बैंक ने ये बयान दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है और किसी को भी उनके लोन की चिंता करने की कोई जरूरत नही है। अभी फिलहाल वो ऐसी किसी परिस्थिति में नहीं है की वो लोन ना चुका पाएं।
और साथ ही साथ बैंक ने ये भी कहा है कि वो रोजाना तौर पर इन सब चीजों पर नजर रख रहा है और हर एक चीज की बारीकी से देख भाल भी कर रहा है। बैंक का कहना है कि अडानी जी के पास अभी ऐसी कई चीजें मौजूद है जिनसे उनके कर्ज की वसूली आसानी से हो जाएगी।
आपको बता दें कि विदेशी मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार उन पर हाल ही में फ्रॉड और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं जिसके बाद से उनको ले कर हर जगह काफी विवाद खड़ा हो रहा है।