भारत (India) में जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है वैसे ही सरकार लोगों के यातायात को और सुचारू करने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। दरअसल रोजमर्रा की जिंदगी में काम करने वाले लोगों को यातायात का काफी अभाव महसूस होता है और इसी वजह से सरकार लगातार ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मेट्रो सिटीज में कुछ ऐसे कामों को कर रही है जो लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा किया जा रहा है कोलकाता (Kolkata) में जिसमे इतनी गहरी मेट्रो (Kolkata Metro) स्टेशन बनाई जा रही है जिसके अंदर एक 10 मंजिला इमारत भी समा सकती है। कोलकाता ने हीं अभी कुछ दिन पहले ही अपने अंडर वाटर मेट्रो परियोजना की वजह से खूब चर्चा बटोरी थी और अब कोलकाता में सबसे गहरी मेट्रो लाइन बनने जा रही है।
कोलकाता के हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बन रही है यह गहरी स्टेशन
कोलकाता के हावड़ा स्टेशन सुचारु रुप से ऐसा बनाया जा रहा है कि यह भारत की सबसे गहरी मेट्रो स्टेशन बनने जा रही है। कुछ दिन पहले ही अपने अंदर वाटर मेट्रो परियोजना की वजह से पूरे भारत में चर्चा बटोरने वाला कोलकाता अब इतनी गहरी मेट्रो स्टेशन को बनाने जा रहा है जिसमें एक 10 मंजिला इमारत भी समा सकती है। इसकी गहराई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह जमीन से 33 मीटर नीचे की सतह पर होगा जिसे सुनकर ही लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई मेट्रो स्टेशन जमीन से इतने नीचे हो सकता है। हालांकि इस मेट्रो स्टेशन के तुरंत बाद अब भारत में ही एक ऐसी जगह पर सबसे गहरी मेट्रो परियोजना शुरू हो गई है तो जल्दी ही हावड़ा से यह खिताब छीन सकता है।
हावड़ा स्टेशन से भी गहरी मेट्रो रेलवे स्टेशन बनेगी यह सिटी
कोलकाता इन दिनों लगातार ट्रांसपोर्ट में काफी उन्नति करता हुआ नजर आ रहा है और जब से लोगों ने यह सुना है कि 33 मीटर का एक गहरा मेट्रो स्टेशन हावड़ा में बनाया जा रहा है तब सभी लोग इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि भले ही इस समय यह भारत में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन रहा हो लेकिन आने वाले कुछ सालों में ही इससे यह खिताब छीन लिया जाएगा। दरअसल पुणे में भी एक ऐसा मेट्रो स्टेशन बन रहा है जिसकी गहराई इससे प्वाइंट 1 मीटर ज्यादा है और इसी वजह से सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था अब आने वाले सालों में बहुत सुचारु रुप से हो जाएगी और किसी को भी आने जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।