वैश्विक स्तर पर सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में गिरावट के बीच आभूषणों की लिवाली कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 140 रुपये की गिरावट के साथ 32,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों में नरमी से चांदी भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 41,350 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
अन्य प्रमुख विश्व मुद्राओं की टोकरी के मुकाबले डॉलर के दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद पीली धातु दबाव में रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, लंदन में सोना अब 5.55 डॉलर गिरकर 1,330.15 डॉलर प्रति औंस रह गया है। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.1 डॉलर की गिरावट के साथ 1,332.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
सोने और चांदी की कीमत (gold price today) में इतनी गिरावट आई है
चांदी भी 0.10 डॉलर गिरकर 16.98 डॉलर प्रति औंस रह गई। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक दबाव और सोने की ऊंची कीमतों के कारण खुदरा आभूषणों की मांग कमजोर हुई है, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
15 अप्रैल के आसपास यही स्थिति थी
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक तेजी और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से शराफ बाजार में सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 32 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी भी 250 रुपए की तेजी के साथ 40 रुपए प्रति किग्रा हो गई। अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की वैश्विक मांग बढ़ी है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर खुदरा मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की मांग से भी सोने की कीमत में तेजी आई है।
जनवरी के महीने में सोना और चांदी बाजार
मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये चढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमत 31,450 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना मजबूत हुआ। इसके अलावा डॉलर के तीन साल के निचले स्तर पर गिरने से सोने की मांग बढ़ी है। वहीं, शादियों को लेकर स्थानीय सोने के बाजारों में तेजी आई है।
घरेलू बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 350-350 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जो 9 नवंबर 2016 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर था। हालांकि, 8 ग्राम गिनी की कीमत 24,800 रुपये प्रति यूनिट आंकी गई है। तो चांदी 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।