टिम कुक हर महीने इतना पैसा देंगे मुकेश अंबानी को, Apple Store का किराया सुनकर रह जाएंगे हैरान!

Mahat Kuri

टिम कुक (Tim Cook) ने भारत (India) में पहला एप्पल (Apple) स्टोर खोला है। यह स्टोर मुंबई में खोला गया है। इस समय एपल के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में कई सेलेब्रिटीज से मुलाकात की है। पहले उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ वड़ापाव खाते देखा गया, फिर वे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर बिजनेस मीटिंग के लिए पहुंचे। उनके साथ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आए. वहीं, टिम कुक को भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले के साथ स्पॉट किया गया।

किराया सुनकर रह जाएंगे हैरान, टिम कुक हर महीने इतना पैसा देंगे मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) को..

रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार को सेब कंपनी हर महीने 42 लाख रुपये का किराया देगी। इसी बीच कंपनी के सीईओ टिम कुक को आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के साथ ‘एंटीलिया’ के बाहर स्पॉट किया गया।

अंबानी न केवल भारत को वैश्विक मंच पर ले जा रहे हैं बल्कि विश्व प्रसिद्ध ब्रांडों को राष्ट्र में लाने के लिए भी कदम उठा रहे हैं। एक बार फिर दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की भारत में सेब कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने की खबर है।

हाँ! आपने सही पढ़ा आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और अब सेब के उत्पाद जल्द ही मुंबई के ‘रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल’ में भारत के पहले रिटेल स्टोर में बेचे जाएंगे। एप्पल के सीईओ टिम कुक को स्टोर के लॉन्च से पहले अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर देखा गया।

17 अप्रैल 2023 को आकाश अंबानी और ईशा अंबानी को उनके घर ‘एंटीलिया’ के बाहर स्पॉट किया गया। भाई-बहन की जोड़ी को ऐप्पल के सीईओ टिम कुक को विदा करते हुए देखा गया था क्योंकि वह ‘जियो वर्ल्ड’ में भारत में ब्रांड के पहले रिटेल स्टोर के लॉन्च से पहले एंटीलिया पहुंचे थे। लॉन्च इवेंट कथित तौर पर 18 अप्रैल 2023 को होगा।

एपल स्टोर में 100 कर्मचारी काम करेंगे

एपल बीकेसी में 100 कर्मचारी होंगे जो 20 भाषाओं में लोगों से संवाद कर सकेंगे। एपल की वेबसाइट की तरह यहां भी यूजर्स को ट्रेड-इन प्रोग्राम का विकल्प मिलेगा, जिसके तहत पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर नए डिवाइस खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा इस एप्पल स्टोर में 4.50 लाख लकड़ी के कलपुर्जों का इस्तेमाल किया गया है। इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगी, यानी ग्राहक घर बैठे प्रोडक्ट को चुन सकते हैं और ऑर्डर करके स्टोर से पिक अप कर सकते हैं।