IndiaLatest NewsTech

महंगे रिचार्ज से राहत, TRAI का नया आदेश! Airtel, Jio, Vi के प्लान की कीमत होगी आधी

अगर आपके पास एक ड्यूल सिम वाला फोन है तो आज हम आपके लिए एक बड़ी खुश खबरी ले कर के आए हैं। अब आपको महंगे रिचार्ज से राहत मिलने वाली है। और आज हम आपको उस चीज के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं। TRAI ने दर असल एक नया आदेश जारी कर दिया है। और इस आदेश के अनुसार Airtel, Jio, Vi के प्लान की कीमत अब आधी हो जाएगी।

तो बताइए है ना ये बड़ी खुश खबरी। आइए जानते हैं क्या है ये खबर। और क्या है आज का ये पूरा मामला। सोचिए अगर आप एक सुबह उठे और आपकी एक खबर मिले। और खबर ये हो कि आपको महंगे रिचार्ज से राहत मिलने वाली है। और आपको जानकारी मिले कि Airtel, Jio, Vi के प्लान की कीमत अब आधी हो जाएगी। तो आपको कैसा लगेेगा? जाहिर सी बात है काफी अच्छा

लगेगा। और बहुत खुशी होगी। तो अब ये खबर कोई सपने या ख्वाब की बात नहीं बल्कि एक हकीकत। जी हां आपने बिलकुल  सही सुना, अब ये खबर कोई सपने या ख्वाब की बात नहीं बल्कि एक हकीकत है। और ये सब हो पाया है TRAI के द्वारा जारी किए गए एक नया आदेश से। दर असल trai ने एक नया आदेश दिया है जिसके अनुसार अगर आपके पास एक ड्यूल सिम वाला फोन है।

तो आपको आपकी सिम कंपनी द्वारा एक प्लान दिया जाएगा। जिसमें आप सस्ते में आधे दाम पर साल भर की कॉलिंग और एसएसएस की सुविधा पा सकेंगे। इस प्लान के आने से ग्राहक काफी खुश हैं। और वहीं इस प्लान के आने से सिम कार्ड वाले काफी दुखी हैं। इस प्लान में आपको किसी प्रकार की कोई डाटा की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

Related Articles

Back to top button