पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel Fuel) के बढ़ते महंगे दामों की वजह से अब भारतीय बाजार में लोगों का रुख इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों (Electric Vehicle) की तरफ सबसे ज्यादा जा रहा है। हर किसी की यही तमन्ना है कि उसे महंगाई से निजात मिले और इसी कारण से सभी लोग अब पेट्रोल वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं। लोगों के इसी सोच को देखते हुए अब कई बड़ी वाहन कंपनी भी इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में अपनी गाड़ियों को निकाल रही है और हाल ही में ऐसा कदम उठाया है टीवीएस ने जो ज्यादातर पेट्रोल वाली गाड़ियों को बनाती नजर आती है। टीवीएस ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी निकाली है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसकी माइलेज भी बहुत शानदार है।
टीवीएस की नई दमदार स्कूटर आ रही है सड़कों पर राज करने
भारतीय बाजार में लोगों का लुक अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की तरफ जैसे ही बढ़ रहा है उसके बाद अब बड़ी कंपनियां भी लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण कर रही है और हाल ही में उसका नजारा टीवीएस की नई स्कूटर को देखकर मिला है। टीवीएस ने हाल ही में अपनी आईक्यू नाम की एक नई स्कूटर निकाली है जो बेहतरीन स्टोरेज क्षमता के साथ में आती है क्योंकि इस स्कूटर में आप दो हेलमेट एक साथ लेकर चल सकते हैं। इसके अलावा इसकी सीट काफी आरामदायक और चौड़ी रखी गई है और उसके अलावा इसका हेड लाइट काफी शक्तिशाली है। टीवीएस हमेशा से ही अपनी विश्वसनीयता के लिए पहचानी जाती है और इस गाड़ी को लॉन्च करने के बाद जब इसकी कीमतों की जानकारी टीवीएस ने दी है तब सभी लोग इसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं टीवीएस की यह नई दमदार गाड़ी मात्र कितनी कीमत में लोगों को मिल रहा है जिसकी वजह से लोग इसकी तारीफ करने लगे हैं।
टीवीएस की नई स्कूटर बना ले मात्र इतने रुपए में अपना
टीवीएस एक ऐसी मोटर कंपनी है जिसकी गाड़ियों का इंतजार हर किसी को रहता है और हाल ही में जैसे ही इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के सेगमेंट में उन्होंने अपनी नई गाड़ी उतारी है तब लोगों को इसका पहला लुक और इसकी कीमत बहुत पसंद आ रही है। बात करें इस गाड़ी की कीमत की तो अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन इसकी अनुमानित कीमत 60000 के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है और इतनी दमदार खासियत के साथ जब लोगों की नजर इस गाड़ी की कीमत पर जाती है तब सभी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। टीवीएस की कंपनी ने यह दावा किया है कि सिंगल चार्ज में ही उसकी स्कूटर 200km से ज्यादा रेंज देगी जो अविश्वशनीय नजर आ रहा है।