100 साल के पिता के लिए गाना गा रहा है 75 साल का बेटा! वायरल वीडियो ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया

Mahat Kuri

इन दिनों इंटरनेट पर एक गजब की वीडियो वायरल हो गई है। इस वीडियो में 100 साल के पिता के लिए गाना गा रहा है 75 साल का बेटा। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, इस वीडियो में 100 साल के पिता के लिए गाना गा रहा है 75 साल का बेटा। और यही कारण है कि ये वीडियो आज कल खूब वायरल हो गई है। और इस वीडियो ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया है।

आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। दर असल इन दिनों इंटरनेट पर एक गजब की वीडियो वायरल हो गई है। इस वीडियो में 100 साल के पिता के लिए गाना गा रहा है 75 साल का बेटा। और इस वीडियो ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया है। ये वीडियो कहा का है इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। ये वीडियो दर असल सोशल साइट ट्विटर पर अकाउंट @goodpersonSrini से साझा किया गया है।

और इस वीडियो को देख कर के लोग काफी भावुक हो जा रहे हैं। इस वीडियो में एक 75 साल का बेटा उसके 100 साल के हो चुके पापा से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। और इन दोनों के बीच एक काफी जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री भी है। जो लोगों को भी खूब पसंद आ रही है। इस वीडियो में उनके साथ ही साथ एक महिला भी हैं और एक बच्ची भी मौजूद है। और ये दोनो भी उस बेहतरीन दृश्य का आनंद लेती नजर आ रही है।

लोगों का कहना है कि एक बाप और एक बेटे के बीच ऐसा रिश्ता देखने को ही नहीं मिलता। आज कल इस मोबाइल ने सब कुछ बरबाद कर दिया है। और ये ही कारण है कि इन दोनो बाप बेटे के बीच की ये केमिस्ट्री लोगों को खूब भा गई है। और लोग इसका खूब आनंद ले रहे हैं। और इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं।