भारत (India) में कई ऐसे नामी उद्योगपति (Businessperson) हैं जो अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि सभी लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। दरअसल ऐसे उद्योगपति बहुत कम देखने को मिलते हैं जो खुद के दम पर कुछ खड़ा करने में कामयाब होते हैं और कुछ ऐसे ही उद्योगपति में से एक शामिल है ढींगरा ब्रदर्स जिन की कहानी इन दिनों लोगों के दिलों को जीत रही है और जिसने भी ढींगरा ब्रदर्स के व्यवसाय की शैली को देखा है तब सभी लोग इनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं क्योंकि इस व्यवसाय को चलाने के लिए उन्होंने एक टीम को स्थापित नहीं किया बल्कि दोनों ही भाइयों ने इतनी मेहनत की है कि वह आज सफलता की सीढ़ियों को लगातार चल रहे हैं।
विजय माल्या से ढींगरा ब्रदर्स ने खरीदी थी यह कंपनी
पंजाब के ढींगरा ब्रदर्स की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और जिस किसी ने भी इन दोनों भाइयों की कहानी सुनी है तब सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल पंजाब के रहने वाले दो भाई कुलदीप सिंह ढींगरा और गुरबचन सिंह ढींगरा ने विजय माल्या से 90 के दशक में उनकी बर्जर पेंट्स के शेयर खरीदे थे और सिर्फ यही नहीं इन दोनों भाइयों ने मिलकर उस पूरी कंपनी को ही खरीद लिया था और उसके बाद छोटे छोटे लघु उद्योग से साझेदारी करके उन्होंने अपने पेंट को बेचने का कारोबार शुरू किया क्योंकि उस दौर में बर्जर पेंट का नाम बिल्कुल भी लोकप्रिय नहीं था। आइए आपको बताते हैं कैसे अपने मेहनत के दम पर आज उन्होंने ऐसा मुकाम बना लिया है कि आज उनकी वही कंपनी 56 हजार करोड़ रुपए की हो चुकी है।
विजय माल्या से खरीद कर बना लिया है ढींगरा ब्रदर्स ने बड़ा कारोबार
विजय माल्या की कंपनी को खरीदने के बाद दोनों ही भाइयों ने इसका विस्तार करना शुरू किया। हालांकि उस समय पेंट का स्तर काफी ज्यादा नीचे गिरा हुआ था और एक समय में तो इन दोनों भाइयों ने यह ठान लिया था कि वह थोड़े से घाटे को सह कर इस कंपनी को किसी और को बेच देंगे लेकिन उसके बाद अचानक से ही इसके मूल्यों में काफी तेजी देखी गई और इन दोनों भाइयों ने उसके बाद इसके प्रचार पर भी काफी खर्च किए और कहीं ना कहीं उनकी मेहनत रंग लाई और आज वह इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि उनकी यह कंपनी 56 हजार करोड़ रुपए का सालाना टर्नओवर करती है और उसी की बदौलत दोनों भाई आज भारत में अमीरों की सूची में टॉप पर शुमार होते हैं जिसकी कहानी इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है।