पाकिस्तान (Pakistan) को उनके सबसे बड़े समर्थक में से एक देश, संयुक्त अरब अमीरात से एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दर असल यूएई ने कश्मीर में विशाल मॉल बनाने का निर्णय जारी किया है। और संयुक्त अरब अमीरात कश्मीर में कुल 500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। आपको बता दें कि इस सब के पूर्व शहबाज शरीफ ने उनकी यूएई यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात से एक कर्ज भी मांगा था जो उनको अभी तक नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूएई का एम्मार ग्रुप कश्मीर में 500 करोड़ रुपये का एक बड़ा निवेश करने की तैयारी में जुट गया है। और इसके अनुसार वो कश्मीर में 250 करोड़ में एक विशाल मॉल और जम्मू तथा श्रीनगर में आईटी टॉवर का निर्माण करने जा रहे हैं। ये कार्य खत्म होने के बाद दुबई की चर्चित कंपनी एम्मार प्रथम ऐसी विदेशी कंपनी बन जाएगी है जो कि पूरे 10 लाख वर्ग फुट इलाके में विशाल मॉल बना चुकी है। उनके पूर्व ये कार्य किसी भी कंपनी ने नहीं किया है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिए जाने के बाद यह किसी भी तरह की प्रॉपर्टी का प्रथम निवेश माना जा रहा है। इस मॉल के काफी विशालकाय होने के अंदेशे लगाए जा रहे हैं। और इस मॉल के अंदर कुल मिला कर के 500 से भी दुकानें स्थापित की जाएंगी। इस मॉल को एम्मार और दिल्ली की एक कंपनी मिल कर के तैयार करने जा रही है। यह मॉल साल 2026 में शुरू कर दिया जाएगा। आपको जानकारी दे दें कि इस मॉल के निर्माण के लिए काफी पहले हामी भरी जा चुकी है।
कश्मीर में बनाए जाने वाले इस मॉल के लिए काफी पहले पिछले साल जनवरी 2022 में ही दुबई में निवेशकों की बैठक के दौरान समझौता किया जा चुका था। जिसके अनुसार जम्मू-कश्मीर की सरकार के साथ किए गए समझौते में लगभग संयुक्त अरब अमीरात करीब 1 अरब डॉलर का निवेश कश्मीर में करने जा रहा है। जिसमें औद्योगिक पार्क, एक मेडिकल कॉलेज, एक हॉस्पिटल, लॉजिस्टिक सेंटर, आईटी टॉवर और मल्टीपरपज टॉवर भी शुमार हैं।