Shoelaces: आजकल फैशन के ट्रेंड में जूता एक ऐसा स्टाइलिश फुटवियर है जिसे हर कोई पहनकर कुल नजर आता है। बाजार में एक से बढ़कर एक ऐसे जूते आ गए हैं जो कम कीमत में ही लोगों को आरामदायक में फील करवाते हैं और साथ में स्टाइलिश लुक भी देते हैं। हालांकि अगर आपने भी कभी जूता पहना होगा तब आपकी नजर आपके जूते के पीछे बने एक फीते(Shoelaces) के ऊपर जरूर गई होगी जिसे देखकर आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर इसका उपयोग क्या है। छोटी सी दिखने वाली यह चीज बड़े काम आती है और आइए आपको बताते हैं जूते के पीछे लगे इस छोटे से फीते का क्या उपयोग है।
जूते के पीछे लगे यह छोटे से फीते (Shoelaces) होते है बड़े काम के
जूते के पीछे जो पीछे लगे हुए होते हैं उसे पूल लूप कहते हैं। दूसरे शब्दों में इसे बूटस्ट्रैब, हील टैब भी कहा जाता है। यह विशेषकर तब आपके काम में आता है जब जूता आपके पैरों में नहीं समा रहा होता है और तब आप इसे खींचकर बेहद आसानी से अपने पैरों को जूतों में डाल सकते हैं। अगर आप अपने जूते के फीते को टाइट नहीं बांध पा रहे हैं तब उसमें भी यह छोटे से फीते(Shoelaces)बहुत कम आते हैं जिसे खींचकर आप अपने जूते को टाइट कर सकते हैं। इस छोटे से फीते की शुरुआत अमेरिका से हुई थी और काफी अनुसंधान के बाद इस फीते को 19वीं शताब्दी में जूतों में लगाया गया था जो आगे चलकर बहुत बड़ी उपलब्धि मानी गई। आइए आपको बताते हैं इस फीते के और वह कौन से उपयोग हैं जो बहुत कारगर सिद्ध होते हैं।
जूते के यह नन्हे फीते (Shoelaces) आते है इस काम में
कई मौको पर लोग जूते पहनकर जब थक जाते हैं तब उसे वह अपने बैग में डालना चाहते हैं लेकिन बैग में डालने पर जूतों के खराब होने का डर हमेशा बना रहता है ऐसे में इन फीते से आप अपने बैग में उन जूतों को टांग कर लंबी दूरी तक चल सकते हैं और ऐसा कई एथलीट भी करते नजर आते हैं। जूतों को सुखाने के लिए भी इसका उपयोग लिया जाता है क्योंकि गीले जूते होने पर इन्हें टांगना सबसे उचित समाधान होता है और ऐसे में इन जूतों को टांग कर इसे सुखा सकते हैं। इस नन्हे से फीते(Shoelaces) की इन जानकारियो को जानकर कई लोगों को यकीन नहीं होता कि यह इतने काम का हो सकता है लेकिन अब अगली बार जब आप अपने जूते को पहनेंगे तब इस नन्हे से फीते की उपयोगी बातें जरूर याद रखेंगे।