IMD ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है। और ये चेतावनी खास तौर से भारत के उत्तर दिशा वाले राज्यों के लिए की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हमारे भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज। यानी रविवार, 2 अप्रैल को भी हमें हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलने वाली है। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में बारिश और ओले गिर रहे हैं। तो वैसा ही मौसम आज भी रहने वाला है, पर आज ओले गिरने की कोई संभावना नहीं है।
पर बारिश होने की चेतावनी आईएमडी ने जरूर जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास हो सकता है। और इनकी रिपोर्ट में आगे ये लिखा हुआ था कि। पश्चिमी विक्षोभ यानी कि वेस्टर्न डिस्टर्बेस (Western Disturbance) की वजह से। उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अभी अगले 2 दिन हल्की बूंदाबांदी और मध्यम बारिश की भी काफी उम्मीद है।
और तो और पूर्वोत्तर भारत में 2 से 5 अप्रैल तारिक को तेज हवाएं चलने और आंधी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।और इसके साथ IMD ने एक पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है जिसके अनुसार की। आज यानी कि 2 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उसके आस-पास के कई और क्षेत्रों में हल्की बारिश भी देखी जा सकती है।
आगे आपको बता दें कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने ये भी बताया है कि जम्मू-कश्मीर के आस पास के कई सारे हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। और तो और एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर भी बन गया है। और वहीं, एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर भी बन गया है। और इन सब के प्रभाव से मौसमी गतिविधियों में परिवर्तन और बारिश का सिलसिला हो रहा है।