IndiaLatest NewsTrending

बढ़ रहा खतरा! इस दवा के चक्कर में जॉम्बी बन रहे हैं लोग! वायरल वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे

दुनिया में इन दिनों Zombie Drug का खतरा बढ़ रहा है। इस खतरनाक दवा के गंदे असर से जॉम्बी बन रहे हैं दुनिया के सभी लोग। अमेरिका के साथ साथ दुनिया के कई और शहरों में भी बढ़ा है इसका खतरा, सरकार को भी हो रही है भारी चिंता। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, दुनिया में इन दिनों Zombie Drug का खतरा बढ़ रहा है। इस खतरनाक दवा के गंदे असर से जॉम्बी बन रहे हैं दुनिया के सभी लोग।

अमेरिका के साथ साथ दुनिया के कई और शहरों में भी बढ़ा है इसका खतरा, सरकार को भी हो रही है भारी चिंता। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। इन दिनों दुनिया पर एक और बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। और वो बीमारी एक दवाई से फैल रही है। और वह दवाई है Zombie Drug।

दर असल इस Zombie ड्रग के साइड इफेक्ट से होता कुछ ये है कि। इस ड्रग से सभी पीड़ितों के शरीर और देह पर कई सारे घाव हो जा रहे हैं। और अगर सरकार द्वारा इस Zombie drug पर खास ध्यान अगर ना दिया जाए तो इससे काफी खतरा भी पूरी दुनिया भर में बढ़ सकता है। दर असल इस Zombie drug के असरेसे उस बीमार व्याक्ति की त्वचा की सारी की सारी कोशिकाएं ही पूर्ण रुप से मृत हो जाती हैं।

और ऐसे में उस Zombie drug से बीमार आदमी के उस एक अंग को काटना तक पड़ रहा है। और ये सभी के लिए काफी खतरे की बात है। क्योंकि अगर ये अमेरिका से बाहर आ गया तो कोरोना जैसी परिस्थिति आ जाएगी। और दुनिया एक बार फिर से वही परेशानी में फंस जाएगी। और हर जगह फिर से एक बार हाहाकार मच जाएगा।

Related Articles

Back to top button