देश भर में बैंक हड़ताल, ATM से भी नहीं निकल पाएंगे पैसे! जाने कब?
अगर आपका किसी बैंक में खाता है तो आज हम आप सब के लिए एक बुरी खबर ले कर के आए हैं। और ये खबर जानना आप सब के लिए जरुरी भी है। दर असल हमारे भारत देश के सभी बैंक इस जनवरी महीने के अंत में हड़ताल पर जाने वाले हैं और इसके पीछे का क्या कारण हैं और बाकी की खबर क्या है ये जानने के लिए इस पूरे आर्टिकल को पढ़िए।
दर असल बैंक कर्मचारियों ने हाल ही में एक मीटिंग की थी और इस मीटिंग में ही उन्होंने इस हड़ताल का निर्णय ले लिया। उन्होंने ये निर्णय अपनी सारी मांगों को पूर्ण करने के लिए सरकार के सामने करने का निर्णय किया है। ये हड़ताल दो दिन की होगी जो होगी 30 जनवरी और 31 जनवरी को रखी जाएगी। इस कारण से 2 दिन तक बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे एटीएम इत्यादि पूरी तरह से बंद रहेंगी।
और तो और 28 तारिक को आखिरी शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे और 29 तारिक को रविवार है तो उस दिन भी आपको बैंक की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी, इसलिए अगर आपको कोई जरूरी काम हो तो 28 तारिक से पहले कर लें ताकि कोई दिक्कत ना हो।
अगर बात की जाए बैंक के कर्मचारियों की तरफ से आने वाली मांगों की तो उनका कहना है कि बैंक के काम करने वाले दिनों को 5 दिन कर दिया जाए और तो और बैंको में बहाली की भी मांग की गई और इनकम बढ़ाने की भी मांग बैंक कर्मचारियों की ओर से रखी गई है।