BSNL अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन प्लान ले कर के आ गया है जिसकी वजह से बाकी सभी sim कंपनी के बीच खलबली मच गई है और हर कोई अब अपने अपने प्लान बदलने की तैयारी मैं जुट गया है ताकि वो bsnl के इस प्लान की बराबरी में एक प्लान निकाल सके। आइए चलिए जानते हैं क्या है ये bsnl का बहतरीन प्लान
आपको बता दें कि Bsnl का ये प्लान एक प्रीपेड प्लान है यानी की इसके लिए आपको पहले ही रिचार्ज करना होगा और ये एक सालाना प्लान है, यानी पूरे साल का रिचार्ज एक बार में ही तो हो सकता है इस वजह से आपको ये प्लान थोड़ा महंगा लगे पर अगर आप इसे महीनों में तोड़ कर के देखेंगे तो ये प्लान आपको काफी सस्ता लगेगा।
तो bsnl के इस प्लान के मुताबिक आपको 797 का रिचार्ज करना होगा और आपको इस प्लान में साल भर की फ्री कॉलिंग की सुविधा bsnl की ओर से दी जाएगी, और साथ ही साथ आपको रोजाना 100 मैसेज करने की सुविधा bsnl की ओर से मिलेगी और साथ ही साथ आपको रोजाना 2 जीबी प्रति दिन की इंटरनेट की सेवा भी प्रदान कर दी जाएगी।
हालांकि इस प्लान में कुछ शर्तें भी है। ये 2 जीबी डाटा आपको सिर्फ 2 महीने तक मिलेगा जिसके बाद आपको कम नेट स्पीड मिलेगी। यानी की अगर आप एक ऐसा प्लान खोज रहे हैं जिसकी मदद से आप साल भर सिर्फ बात कर पाएं तो ये प्लान आपके लिए सबसे किफायती प्लान जरूर साबित होगा।