सिर्फ 30 रुपए में ही एक्टिव रहेगा SIM, मिलेगा डाटा और फ्री कॉल भी, सुपर ऑफर लाया BSNL

Mahat Kuri

दोस्तों हम में से कई लोग कई बार ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं जिसकी मदद से आपको एक सिम चालू रखने की सुविधा मिल सके। कई बार ऐसा होता है की एक सिम की हमें कोई अधिक आवश्यकता नहीं होती और बस उसे एक्टिव रखना ही हमारी प्रथमिकता होती है। ऐसे में हमें उस सिम में ना डाटा की जरूरत होती है ना अधिक कॉलिंग की, हमें बस एक ऐसा सस्ता प्लान चाहिए होता है जिसकी मदद से हम एक महीने उस सिम को चालू रख पाएं और कभी जरूरत हो तो बात कर पाएं।

और आज हम इस आर्टिकल की मदद से ऐसे ही 2 प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो telecom कंपनी BSNL के हैं। ये दोनो ही प्लान आपको महीने भर बात करने की सुविधा प्रदान करते हैं और तो और आपको साथ में डाटा भी मिल जाता है।

तो आइए देखते हैं क्या हैं ये दोनो प्लान, दर असल ये पहला प्लान वो है जिसमें आपको 20 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और 1 gb डाटा। ये प्लान सिर्फ और सिर्फ 49 रुपए का होगा जो आपके काफी काम आ सकता है। अब चलिए जानते हैं BSNL के दूसरे प्लान के बारे में।

BSNL का ये दूसरा प्लान 29 रुपए का है जिसके अनुसार आपको आपको 5 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और माइलेज 1 gb डाटा। ये प्लान सिर्फ और सिर्फ 29 रुपए का होगा और इस प्लान को आप किसी इमरजेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको कोई sim चालू रखने की कोई जरूरत पड़ जाए।