RBI ने लगाया इस बैंक पे प्रतिबंध, अब नहीं भेज पायेंगे पैसे

Mahat Kuri

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या फिर ऐसे किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से विदेशी शेयर बाजार में खरीद बिक्री हो सके तो आज की ये खबर आपके लिए ही है। दर असल RBI ने आज सुबह को ही एक काफी बड़ा निर्णय लिया है और इस निर्णय से हमारे भारत के कई लोगों को फर्क पड़ सकता है। और आज हम आपको वही खबर बताने जा रहे हैं।

दर असल RBI ने हमारे देश के SBM BANK को OUTWARD REMMITANCE के लिए रोक लगा दी है, जिसका मतलब अभी तत्काल ये बैंक भारत का पैसा किसी भी प्रकार से विदेश नहीं भेज सकता है। और अगर आपका इस बैंक में खाता है तो आप भी सावधान हो जाइए, क्योंकि जब तक rbi ने इस पर ये प्रतिबंध लगा रखा है तब तक आप भी इस बैंक की मदद से कोई भी पैसा भारत से विदेश के किसी बैंक में नहीं भेज सकते हैं।

और तो और rbi ने कुछ और बड़े निर्णय भी लिए हैं जो ये हैं कि, विदेशी शेयर बाजार में शेयर खरीदने की सुविधा उपलब्ध करने वाले ऐप्स जैसे की INDMONEY, Zolve, Vested, IND money, Instarem, HOPRemit-Money, BookMyForex, Airpay की मदद से आप फिलहाल विदेशी बाजार से कोई शेयर की खरीद बिक्री नहीं कर सकते।

Rbi ने फिलहाल इन ऐप्स पर भी विदेश के शेयर की खरीद बिक्री की रोक लगाई है और अगर आप इन सभी एप्स में से किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी असुविधा उठानी पड़ सकती है।