Hero motocorp: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोगों का रुख अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों (Electric vehicle) की तरफ सबसे ज्यादा गया है। साल 2023 में सरकार ने भी लोगों को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां लेने के लिए काफी प्रोत्साहित किया है क्योंकि वह इस पर सब्सिडी भी देती नजर आ रही है जिसके कारण ही इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। हाल ही में अब दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे विश्वसनीय कंपनी हीरो (Hero Motocorp) ने अपने तीन दमदार नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को सड़कों पर उतारने का ऐलान किया है जो कम कीमत में ही दमदार खासियत दे रहे हैं। आइए बताते हैं हीरो की वह कौन सी नई 3 इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल आने वाली है जिसकी खासियत लोगों को खूब पसंद आ रही है।
हीरो(Hero Motocorp) की यह तीन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आ गई है सड़कों पर राज करने
- ऑप्टिमा सीएक्स 5.0
- ऑप्टिमा सीएक्स 2.0
- एनवाईएक्स
हीरो (Hero Motocorp) की जिन तीन गाड़ियों का लोगों को लंबे समय से इंतजार था आखिरकार वह सड़कों पर राज करने के लिए तैयार हो चुकी है। हीरो इन तीनों गाड़ियों के साथ में शानदार खासियत भी दी है क्योंकि हीरो कि इन तीनों ही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में 3 केडब्ल्यूएच की दमदार बैटरी क्षमता दी गई है जिससे एक बार चार्ज करने के बाद आप 120 किलोमीटर तक बेहद आसानी से चला सकते हैं। इसमें एनवाईएक्स का जो मॉडल है उसे आप मात्र 3 घंटे के भीतर ही चार्ज कर सकते हैं जबकि ऑप्टिमा वाले दोनो मॉडल्स चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेते है जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बात करे इन गाड़ियों की टॉप स्पीड की तो तीनों ही गाड़ियों की स्पीड के टक्कर में फिलहाल कोई भी और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर नजर नहीं आ रही है क्योंकि यह गाड़ियां 120 की टॉप स्पीड के साथ में आती है और आइए आपको बताते हैं हीरो ने इसकी शुरुआती कीमत मात्र कितने रुपए रखी है जिसकी वजह से यह लोगों की पहली पसंद बनने जा रहा है।
हीरो (Hero Motocorp)ने मात्र इतनी कीमत में उतारा है इन गाड़ियों को सड़कों पर
हीरो द्वारा लांच किए गए यह तीनों ही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लुक और रफ्तार के मामले में लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं और जैसे ही लोगों की नजर जब इसकी कीमतों पर जाती है तब इसे देखकर लोग हीरो (Hero Motocorp) का शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं क्योंकि हीरो ने इसकी कीमत भी बेहद कम रखी है। बात करे इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत की तो इनकी शुरुआत मात्र ₹85000 से होती है और इसकी कीमत ₹130000 तक जाती है और जिस किसी ने भी इतनी कम कीमतों में इतनी दमदार खासियत वाली गाड़ी के बारे में सुना है तब सभी लोग यही कहते नजर आ रहे हैं कि हीरो की यह गाड़ियां सड़कों पर राज करेगी।